दिलीप घोष ने बिना किसी लागलपेट के सीधे नाम लेते हुए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके संबंध आतंकवादी से रहा है. ऐसे में अगर वो देश के राष्ट्रपति बनते तो देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा.
नई दिल्ली: बीजेपी के लोकसभा सांसद दिलीप घोष ने फिर एक बार अपने सवालों से विवादों में आ गये हैं उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर सवाल खड़े कर दिए है. घोष ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि शरद पवार के आतंकवादियों से संबंध थे. हमारे देश में ऐसा राष्ट्रपति होगा तो आतंकवाद ही बढ़ेगा.

उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, दीदी सोचती है कि अगर सब उसे एक बार बोलेंगे तो वह मान जायेंगे. लेकिन कोई उसका नाम नहीं बोल रहा है. इस बैठक में 16 दल शामिल हुए हैं लेकिन किसी ने भी उनके नाम को लेकर सहमती नहीं बनाई है. दिलीप घोष ने यह भी उपहास किया कि मुख्यमंत्री की अखिल भारतीय नेता बनने की इच्छा लंबे समय से ही है.

और यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में CM धामी ने की प्रेस वार्ता
आपको बता दें कि आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की रेस से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने खुद को कुछ पहले दिन ही अलग कर लिया था लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक ख़बर है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की है. माना जा रहा है कि ये बैठक करीब 20 मिनट तक चली. बैठक को लेकर शरद पवार ने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की. हमने अपने देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.
ममता बनर्जी पर तंज
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद को राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्थापित करने का सपना देख रही हैं इसलिए वो इस तरह की पेशकश, चर्चाएं और मीटिंग करती रहती हैं.
Edited By: Deshhit News