राष्ट्रपति चुनाव 2022: विपक्ष की अहम बैठक से पहले ममता बनर्जी ने शरद पवार से की मुलाकात, राष्ट्रपति चुनाव पर हुई चर्चा

14 Jun, 2022
Sachin
Share on :

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि यह बैठक सफल रहेगी. एक वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता ने नाम ना का खुलासा करने की शर्त पर बताया कि सभी 22 नेता बैठक में मौजूद रहेंगे.

नई दिल्ली: राष्‍ट्रपति चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रत्‍याशी के चयन के लिए पार्टियों के बीच विचार विमर्श का दौर शुरू हो गया है. विपक्ष के उम्‍मीदवार के लिए सर्वसम्‍मती से राय बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच ममता बनर्जी की ओर से बुधवार को बुलाई गई विपक्ष की ‘बड़ी बैठक’ से एक दिन पहले यह मुलाकात हुई है. शरद पवार पहले ही इन अटकलों पर विराम लगा चुके हैं कि वे देश के शीर्ष पद के लिए उम्‍मीदवार की रेस में नहीं हैं. एनसीपी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने सोमवार को मुंबई में यह साफ़ कर दिया वह रेस में नहीं उन्होंने कहा कि मैं रेस में नहीं हूं. राष्‍ट्रपति पद के लिए मैं विपक्ष का उम्‍मीदवार नहीं बनूंगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गैर भाजपा दलों की बैठक के लिए मंगलवार को दिल्ली (Delhi) पहुंची थीं. मीडिया की खबरों के मुताबिक, आगामी राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त रणनीति तैयार करने के मकसद से बनर्जी ने 15 जून को बैठक बुलाई है जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं से शामिल होने का आग्रह किया है. इसे लेकर उन्होंने पिछले हफ्ते विपक्षी दलों के 22 नेताओं और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था. सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस के शामिल होने की संभावना है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला इस बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से शामिल हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा यह बैठक दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशनल क्लब में होगी.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए ममता बनर्जी ने 15 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है

और यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पुणे में तुकाराम महाराज मंदिर का किया उद्घाटन, बोले- आज हम विकास और विरासत को साथ लेकर चल रहे हैं

 विपक्ष के कई नेता हो सकते हैं बैठक में शामिल

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि यह बैठक सफल रहेगी. एक वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता ने नाम ना का खुलासा करने की शर्त पर बताया कि सभी 22 नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. ममता ने जिन 22 नेताओं को पत्र लिखा है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हैं.

Edited By: Deshhit News

News
More stories
Weather Alert: दिल्ली-राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी-तूफान के साथ होगा मौसम में बदलाव