Prayagraj Violence: जहां से चले थे पत्थर, प्रयागराज में वहां पहुंचा बुलडोजर… चिन्हित किए गए मकान

11 Jun, 2022
Sachin
Share on :

एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने इस ओर भी संकेत दिए कि पिछले दिनों ही नूरुल्लाह रोड पर अतिक्रमण हटाया गया था. जिस शौकत अली मार्ग पर यह पूरा बवाल हुआ, उस पर भी जगह-जगह अवैध निर्माण किया गया है.

नई दिल्ली: अभी हाली में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई थी. अब यूपी सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिस प्रकार से प्रयागराज में हिंसा हुई, उसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कड़े ऐक्शन के निर्देश जारी कर दिए हैं. मीडिया की ख़बरों के अनुसार शुक्रवार को हिंसाग्रस्त इलाकों में माहौल को शांत करने में डीएम समेत कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. वहीं एडीजी प्रेम प्रकाश और कमिश्नर को लाठी भांजते देखा गया. अब बताया जा रहा है कि अटाला चौक के आसपास के इलाकों में जहां से पत्थरबाजी हुई थी, वहां बुलडोजर पहुंच गया है. प्रशासन अब उपद्रवियों की पहचान कर अवैध निर्माणों को ढाहने की तैयारी कर रहा है. वहीं, कानपुर में 3 जून की हिंसा मामले में शनिवार को शासन की कार्रवाई हुई थी हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के एक करीबी के मकान पर बुलडोजर चला गया था.

एसएसपी अजय कुमार ने बताया है कि जावेद अहमद के अलावा और भी कई लोग हिंसा के मास्‍टरमाइंड हो सकते हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन पर पत्‍थर फेंकने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्‍तेमाल किया. वहीं अब पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों पर गैंगस्‍टर और एनएसए के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का मानना है कि शहर में सुनियोजित साजिश के तहत जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़काई गई थी.

एसएसपी अजय कुमार

और यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से

बुलडोजर चलवाकर खत्म करेंगे गुंडागर्दी

एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने इस ओर भी संकेत दिए कि पिछले दिनों ही नूरुल्लाह रोड पर अतिक्रमण हटाया गया था. जिस शौकत अली मार्ग पर यह पूरा बवाल हुआ, उस पर भी जगह-जगह अवैध निर्माण किया गया है. जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है. प्रशासन ने बताया कि इनमें कई अराजक तत्व भी यहां जुटते हैं. प्रशासन की मदद से जल्द ही बुलडोजर चलवाकर कार्रवाई की जाएगी.

एडीजी जोन प्रेमप्रकाश

पत्थरबाजों पर होगी सख्त कार्रवाई

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सहारनपुर में भी भीड़ बाहर निकली थी, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर वापस उनके घर भेज दिया गया था. मुरादाबाद और फिरोजाबाद में भी हल्की-फुल्की घटनाओं की रिपोर्ट सामने आई है. प्रयागराज में भीड़ अधिक एकत्र हो गई. नए लड़के ज्यादा इकट्‌ठा हो गए. उन्होंने पत्थरबाजी की. प्रशासन ने यहां स्थिति को काबू में कर लिया है. धर्मगुरुओं से अपील गई है कि पत्थरबाजों से घर जाने की अपील की गई है.

Edited By: Deshhit News

News
More stories
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प, इन्टरनेट सेवा बंद