Prayagraj Murder: एक ही परिवार में पांच लोगों की हत्या, जिन्दा बची पांच साल की बच्ची, जानें कैसा है हाल…

23 Apr, 2022
Sachin
Share on :

पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी थी. लोगों को घर से धुआं निकलते देख घटना की जानकारी हुई. मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पोती मीनाक्षी (2) शामिल हैं. जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है. हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.

नई दिल्ली: यूपी के प्रयागराज में सामूहिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाली ही में नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक हत्या हुई थी. अब एक बार फिर से पांच हत्याओं से संगम नगरी दहल उठी है. ये मामला प्रयागराज जिले में पांच लोगों की हत्या का है. सभी लोगों का बेरहमी से कत्ल किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. ये घटना प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव की है. जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पोती भी शामिल है. सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया.

पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी थी. लोगों को घर से धुआं निकलते देख घटना की जानकारी हुई. मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पोती मीनाक्षी (2) शामिल हैं. जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है. हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है.

प्रयागराज में एक ही घर में पांच लोगों की हत्या

और यह भी पढ़ें- प्रयागराज में एक परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से बेरहम हत्या, शहर में फैली सनसनी

परिवार के सभी सदस्य गर्मी के चलते आंगन में ही चारपाई पर सोये हुए थे. शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने ईंट, पत्थर और डंडे से मारकर उनकी हत्या की है. इसके बाद घर के एक कमरे में आरोपियों ने आग भी लगा दी थी. एसएसपी अजय कुमार के अनुसार वारदात में 5 साल की बच्ची भी घायल हुई थी, जिसकी हालत ठीक है और पुलिस की देख-रेख में है.

जमीनी विवाद और अवैध संबंध हो सकता है: पुलिस

एसएसपी अजय कुमार के अनुसार पता चला है कि शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा और साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा है कि फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रहे हैं. वहीं अब परिवार का एक बेटा सुनील भी पहुंच गया है. सुनील प्रयागराज में पान की दुकान चलाता है और उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और बहन की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. इस मामले में एसएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. बाकी अभी हम उससे पहले कुछ बोल नहीं सकते हैं. अभी फिलहाल पुलिस को शुरुआती जांच-पड़ताल में हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस पुरानी दुश्मनी, जमीनी विवाद और अवैध संबंध समेत हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

घटनास्थल पर पुलिस जांच करने के लिए पहुंची, शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जांच में जुटी कई टीमें

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो उस वक़्त बेड रूम में आग लगी हुई थी. इसलिए घर से सभी मृतकों के शव को पुलिस ने वहां से हटा दिया है. हत्याकांड के खुलासे के लिए सात टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा. परिजन से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हत्यारों ने घर में भी आग लगा दी थी
News
More stories
यूपी में परिवार के 5 लोगों की घर में हत्या, दो साल की बच्ची को भी नही बख्शा
%d bloggers like this: