पीएम मोदी आज शिमला के एक इवेंट में मौजूद रहेंगे इसी दौरान पीएम किसानों के खाते में डायरेक्ट रकम क्रेडिट करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से 16 योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे.
नई दिल्ली: किसानों के लिए शुरू की गई पीएम किसान योजना के तहत 11वीं किस्त 31 मई यानी आज आ जाएगी. गौरतलब है कि 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में रकम को डायरेक्ट क्रेडिट किया जाएगा. पीएम मोदी खुद ये रकम किसानों के खाते में आज ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के तहत साल भर में 3 बार में किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त डायरेक्ट किसनों के अकाउंट में भेजी जाती है. मतलब हर साल किसानों को 6 हजार रुपए पीएम किसान योजना के जरिए दिए जाते हैं. अभी तक सरकार ने पीएम किसान स्कीम पर 1.80 लाख करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं.
शिमला से होगी किस्त जारी
पीएम मोदी आज शिमला के एक इवेंट में मौजूद रहेंगे इसी दौरान पीएम किसानों के खाते में डायरेक्ट रकम क्रेडिट करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से 16 योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. इस इवेंट में मोदी सरकार 9 मंत्री भी शामिल होंगे. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने 31 मई को ‘गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. ये इवेंट शिमला के रिज मैदान में होगा.

और यह भी पढ़ें- महामारी के बाद मोदी सरकार में बढ़ा जनता का विश्वास: रिपोर्ट
इन्हें नहीं मिलेगी किस्त, ये हैं अपात्र
पीएम किसान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है. स्कीम के नियमों के मुताबिक पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट बैंक खाते में जाते हैं. अक्सर ये प्रश्न उठता है कि क्या पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं? तो इसका उत्तर है नहीं में होगा अगर कोई ऐसा करता है तो उससे सरकार रिकवरी कर सकती है.
इसके अलावा अगर किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ उसे नहीं मिलेगा. यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उसे इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं या दूसरों के खेतों पर किसानी का काम तो करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं हैं. ऐसे किसान भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है तब भी वे इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम शिमला में पीएम किसान की यह किस्त जारी करेंगे। हालांकि, अगर आप पात्र किसान हैं, तो योजना का लाभ लेने के लिए आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है। केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई ही है। अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है.
Edited By: Deshhit News