बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भरतकूप के पास ग्राम गोंडा चित्रकूट में झांसी इलाहाबाद राजमार्ग से प्रारंभ होता है और इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरेल के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिल जाता है. इस एक्सप्रेस वे पर चार स्थानों पर फ्यूल पंप स्थापित करने की प्रक्रिया अभी प्रगति पर है.
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल यूपी में दूसरा दौरा है. पीएम मोदी 16 जुलाई को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले सात जुलाई को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी थी. अब तोहफा मिलने की बारी बुंदेलखंड की है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी के ये दोनों दौरे 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सौगातें दी जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी लगभग 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जनता को तोहफा देने जा रहे हैं. उनका जालौन में एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपी) ने लोकापर्ण की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पीएम मोदी का कल का कार्यक्रम
पीएमओ से मिली ख़बरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 16 जुलाई यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश जाएंगे और जालौन जिले के ओराई तहसील के कैथेरी गांव में सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. सूचना के अनुसार सरकार देश में संपर्क सुविधाएं बढ़ाने को प्रतिबद्ध है और उसके तहत सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है.

और यह भी पढ़ें- गोबर के बाद अब गोमूत्र भी खरीदेगी भूपेश बघेल सरकार, कहा- किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे कहाँ से कहाँ तक है
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भरतकूप के पास ग्राम गोंडा चित्रकूट में झांसी इलाहाबाद राजमार्ग से प्रारंभ होता है और इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरेल के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिल जाता है. इस एक्सप्रेस वे पर चार स्थानों पर फ्यूल पंप स्थापित करने की प्रक्रिया अभी प्रगति पर है. इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तथा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बुंदेलखंड एक्सप्रेस -वे का लोकार्पण, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लोकार्पण की तरह भव्य समारोह में होगा.

इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए आधारशिला रखा जाना मील का पत्थर था. बयान के अनुसार, 296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत आयी है. बाद में इसे चौड़ा करके छह लेन का भी बनाया जा सकता है. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) ने किया है.
Edited By: Deshhit News