PM Modi बनारस को देंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, सचिन समेत दिग्गज क्रिकेटर पहुंचे बनारस

23 Sep, 2023
Head office
Share on :

नई दिल्ली:   पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) 23 सितंबर यानि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में पहुंचने वाले हैं. यहां पर उनका भव्य स्वागत होगा. उनके स्वागत को लेकर महिलाएं खास तैयारियों में जुटी हुई हैं. ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’(Women Reservation Bill) संसद से पास होने के बाद पीएम अपने संसदीय क्षेत्र हैं. बनारस में अलग-अलग वर्ग की महिलाएं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करने वाली है. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इस दौरान 5000 महिलाएं शामिल होंगी. पीएम मोदी गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (बनारस के पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम) का भूमि पूजन करने वाले हैं. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचने वाले हैं. इसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम के स्थल पर जाएंगे. 

इसको लेकर क्रिकेट जगत कई दिग्गज खिलाड़ी बनारस पहुंच चुके हैं। इस समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएम दोपहर लगभग एक बजे लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

काशीविश्वनाथ के किए दर्शन

Image

गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास के अवसर पर सचिन तेंदुलकर समेत 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम भी मौजूद रहेगी I कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह बनारस पहुंच चुके हैं। इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बाबा धाम पहुंचकर काशीविश्वनाथ के दर्शन कर जलाभिषक किया।

Tags: Varanasi News, PM Narendra Modi

News
More stories
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिव्यू : देखने से पहले जान ले सब कुछ !