पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम थर्मस भी बेचना चाहते हैं तो GeM पोर्टल से सरकार खरीद सकती है. मुझे मेरे ऑफिस में थर्मस की ज़रूरत थी, हम GeM पोर्टल पर गए जहां तमिलनाडु के एक गांव की महिला ने थर्मस उपलब्ध कराई.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और साथ ही भानु प्रताप सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है. ये इसलिए संभव हुआ है क्योंकि गांवों में हमारे छोटे-छोटे उद्यमियों ने, हमारी बहनों ने बहुत परिश्रम किया है. बीते 8 वर्षों में खादी की बिक्री 4 गुणा बढ़ी है.

पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में कहा कि एमएसएमई सेक्टर का विस्तार करने पर सरकार की ओर से अभूतपूर्व बल दिया गया है और आगे भी दिया जाता रहेगा. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज अनेक नई योजनाएं शुरू की हैं. बताया जा रहा है कि यह योजनाएं भी एमएसएमई सेक्टर की गुणवत्ता और तरक्की से जुड़ी हुई हैं. उनहोंने आगे कहा कि मैं देश के एमएसएमई सेक्टर को देश के विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि एमएसएमई सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की है.

और यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, बोले-PM का गब्बर सिंह टैक्स बना गृहस्थी सर्वनाश टैक्स
पीएम मोदी ने GeM पोर्टल की तारीफ
पीएम मोदी सरकार के अलग-अलग प्लेटफार्म की भी बात जिसे सरकार ने हमेशा प्रोत्साहन किया है. पीएम मोदी ने इसी में से एक के लिए कहा कि अगर हम थर्मस भी बेचना चाहते हैं तो GeM पोर्टल से सरकार खरीद सकती है. मुझे मेरे ऑफिस में थर्मस की ज़रूरत थी, हम GeM पोर्टल पर गए जहां तमिलनाडु के एक गांव की महिला ने थर्मस उपलब्ध कराई. तमिलनाडु के गांव से पीएम ऑफिस में थर्मस आई, उनको रुपए मिल गए और मुझे गर्म चाय, यह GeM पोर्टल का फायदा है. इन योजनाओं से गाँवों का विकास भी संभव होता दिख रहा है.
MSMEs क्षेत्र में मिले 1.5 करोड़ रोजगार: पीएम मोदी
केंद्र सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए की मदद MSMEs के लिए सुनिश्चित की जिससे करीब 1.5 करोड़ रोज़गार खत्म होने से बचे जो हमारे देश के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा है. MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की है. यानीMSME सेक्टर का विस्तार करने पर अभूतपूर्व बल दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अनेक नई योजनाएं शुरू की गईं हैं. यह योजनाएं MSME सेक्टर की गुणवत्ता और तरक्की से जुड़ी हैं.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इम्प्लायमेंट जेनरेशन प्रोग्राम से जुड़े कुछ नए फीचर्स का भी शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 के एमएसएमई अवार्ड विजेताओं को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम में राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों, देश के प्रगतिशील जिलों और बैंकों को भी एमएसएमई क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए सम्मानित किया है.
Edited By: Deshhit News