DU के शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी,कहा- 100 सालों में अपने मूल्यों को जिंदा रखा है I

30 Jun, 2023
Head office
Share on :

PM Modi DU centenary celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विवि के 3 नए भवनों को उद्घाटन किया और छात्रों को संबोधित भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के शताब्‍दी समारोह समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कंप्‍यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्‍लॉक की आधारशिला रखी। ये भवन यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में बनाए जाएंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी में वर्तमान में 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं

बतौर मुख्य अतिथि पीएम मोदी का संबोधन भी हुआ। पीएम मोदी मेट्रो में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। नीचे देखिए वीडियो..

डीयू में पीएम मोदी का संबोधन, पढ़िए बड़ी बातें

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कोई भी देश हो उसकी यूनिवर्सिटीज… शिक्षण संसथान, उसकी उपलब्धि का सच्चा प्रतीक होते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं बल्कि एक मूमेंट रही है। इस यूनिवर्सिटी ने हर मूमेंट को जिया है, इस यूनिवर्सिटी ने हर मूमेंट में जान भर दी है।

DU में बोले PM मोदी- दिल्ली यूनिवर्सिटी एक आंदोलन है, स्‍टार्टअप को लेकर भी  कही ये बड़ी बात - pm modi said in du delhi university is a movement-mobile

जब भारत में नालन्दा जैसे विश्वविद्यालय थे, तब भारत सुख और समृद्धि के शिखर पर था। जब भारत में तक्षशिला जैसे संस्थान थे, तब भारत का विज्ञान दुनिया का मार्गदर्शन करता था… ये वो समय था जब दुनिया में भारत की जीडीपी में हिस्सेदारी बहुत बड़ी थी।

उन्होंने कहा, डीयू में केवल तीन कॉलेज हुआ करते थे और अब 90 से अधिक कॉलेज डीयू का हिस्सा हैं. आज डीयू में लड़कों से ज्यादा लड़कियां पढ़ती हैं. इसी प्रकार भारत में भी लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है. यानी जिस देश में शैक्षणिक संस्थानों की जड़ें जितनी गहरी होती हैं, उस देश की शाखाएं उतनी ही ऊंचाई तक आसमान छूती हैं. आज देशभर में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का निर्माण हो रहा है. पिछले कुछ वर्षों में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, एम्स जैसे शैक्षणिक संस्थानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये संस्थान नए भारत की आधारशिला हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा- ‘इस फेस्टिव माहौल में आप सबके बीच आने का मुझे मौका मिला है. मैं भी आज आपकी ही तरह दिल्ली मेट्रो से युवा दोस्तों से गपशप करते हुए यहां तक पहुंचा हूं. डीयू ने ऐसे समय मे 100 वर्ष पूरे किए हैं जब देश अमृत महोत्सव मना रहा है. डीयू की इस 100 वर्ष की छात्रा में ऐतिहासिक उपलब्धि है. पिछली शताब्दी के तीसरे दशक ने स्वतंत्रता संग्राम को नई गति दी थी, अब इस शताब्दी का ये तीसरा दशक भारत की विकास यात्रा को नई रफ़्तार देगा. आज देशभर में बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी, कॉलेज बनाए जा रहे हैं. 2014 में, QS वर्ल्ड रैंकिंग में केवल 12 भारतीय विश्वविद्यालय थे. हालांकि, अब यह संख्या बढ़कर 45 हो गई है. भारत के शिक्षा संस्थान दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं.’

इससे पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए डीयू प्रशासन ने छात्रों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन पर विवाद शुरू हो गया। छात्रों से कहा गया है कि सभी की उपस्थिति अनिवार्य है और कोई काले कपड़े पहनकर नहीं आएगा। वामपंथी छात्र संगठन ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई है।

इस दौरान प्रधानमंत्री वर्चुअली तीन इमारतों की आधारशिला भी रखी और कॉफी टेबल बुक्स का एक सेट जारी किया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने डीयू दौरे की जानकारी देते हुए लिखा, ‘सुबह 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में डीयू एक सदी से प्रतिभाओं का पोषण और बौद्धिक विकास को बढ़ावा दे रहा है। इस मील के पत्थर पर डीयू बिरादरी को बधाई।

इस मौके पर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के खेल परिसर को सजाकर तैयार किया गया. इसमें जगह-जगह पौधारोपण भी किया गया. समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया, जहां से पीएम मोदी ने छात्र-छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया. 

पीएम मोदी करीब 11.15 पर मेट्रो से दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंचे. मेट्रो यात्रा के दौरान उन्‍होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की. 

डीयू के कॉलेजों में इस कार्यक्रम की लाइव स्‍ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई थी. हंसराज कॉलेज, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज ने छात्रों और शिक्षकों के लिए कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में भाग लेना अनिवार्य किया था.

News
More stories
बड़ी खबर : दिल्ली मेट्रो में शराब की 2 बोतल साथ ले जाने की मिली मंजूरी कमेटी ने लिया फैसला !
%d bloggers like this: