पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे. इस मौके पर गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 60 मीटर सड़क का नाम बदलकर ‘पूज्य हीरा मार्ग’ रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि पूज्य हीरा मार्ग का नामकरण गांधीनगर नगर-निगम करेगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज जन्मदिन है. मीडिया की ख़बरों की माने तो पीएम मोदी की माँ हीराबेन मोदी आज 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे. हीराबेन मोदी के साथ ही यह दिन पीएम मोदी के लिए भी बेहद खास है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपनी मां को शुभकामनाएं दी. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी मां को प्रमाण करते और जमीन पर बैठे दिखाई दिए. पीएम मोदी कल ही अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे थे.
वहीं पीएम मोदी ने इन भावनात्मक पल को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर लिखा कि मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है. मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं.
पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे पीएम
इसके अलावा पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे. इस मौके पर गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 60 मीटर सड़क का नाम बदलकर ‘पूज्य हीरा मार्ग’ रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि पूज्य हीरा मार्ग का नामकरण गांधीनगर नगर-निगम करेगा. इससे पहले 11 मार्च को पीएम मोदी अपनी मां से अहमदाबाद में मिले थे, जब वह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. पीएम नरेंद्र मोदी कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद अपनी मां से मिले थे. इसके अलावा 18 जून को अपनी वडोदरा यात्रा के दौरान पीएम मोदी लगभग 4 लाख लोगों को संबोधित भी करने वाले हैं, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे. ये कार्यक्रम सरदार एस्टेट के पास कुष्ठ अस्पताल में होगा.
और यह भी पढ़ें- मंदी की आहट से वैश्विक बाजार में मची खलबली, जानिए भारतीय बाजारों का हाल कितना हुआ बेहाल
इसके साथ ही पीएम मोदी पावागढ़ में पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे और साथ ही वह वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री सूरत, उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे क्षेत्र में अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ की शुरुआत करेंगे. और इस योजना पर लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मंदिर की है आनोखी विरासत
पावागढ़ मंदिर का इतिहास कई वर्ष पुराना है. ऐसा माना जाता है कि मां काली का ऐसा स्वरूप पूरे देश में दूसरा कहीं नहीं हैं. यहां सिर्फ देवी मां की आंखों के ही दर्शन होते हैं. कहा जाता है कि कई बरस पहले मुस्लिम शासक ने मंदिर का गुम्बद खंडित कर दिया था. इसके बाद इसका नवीनीकरण किया गया है. साथ ही विश्व की हेरिटेज साइट मानी जाने वाली चांपानेर नगरी भी यहीं बसी हुई है.
Edited By: Deshhit News