पीएम मोदी ने पुणे में तुकाराम महाराज मंदिर का किया उद्घाटन, बोले- आज हम विकास और विरासत को साथ लेकर चल रहे हैं

14 Jun, 2022
Sachin
Share on :

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम दुनिया की सबसे प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक हैं. इसका सबसे बड़ा श्रेय भारत की संत परंपरा को जाता है. भारत शाश्वत है, क्योंकि भारत संतों की धरती है.

नई दिल्ली: मोदी ने पुणे के देहू में स्थित  संत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य जन्म में सबसे दुर्लभ संतों का सत्संग है. संतों की कृपा अनुभूति हो गई तो ईश्वर की अनुभूति अपने आप हो जाती है. आज देहू की इस पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर मुझे ऐसी ही अनुभूति हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि देहू का शिला मंदिर न केवल भक्ति का शक्ति का एक केंद्र है बल्कि भारत के सांस्कृतिक भविष्य को भी प्रशस्त करता है. इस पवित्र स्थान का पुनर्निमाण करने के लिए मैं मंदिर न्यास और सभी भक्तों का आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम मोदी ने पुणे में संत तुकाराम महाराज मंदिर का किया उद्घाटन

और यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री ने की ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ की घोषणा, अब युवाओं को मिलेगा सेना में शॉर्ट टर्म रोजगार

संतो की धरती है भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम दुनिया की सबसे प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक हैं. इसका सबसे बड़ा श्रेय भारत की संत परंपरा को जाता है. भारत शाश्वत है, क्योंकि भारत संतों की धरती है. हर युग में हमारे यहां, देश और समाज को दिशा देने के लिए कोई न कोई महान आत्मा अवतरित होती रही हैं.  पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश संत कबीरदास की जयंती मना रहा है. संत तुकाराम जी की दया, करुणा और सेवा का वो बोध उनके अभंगों  के रूप आज भी हमारे पास है. इन अभंगों ने हमारी पीढ़ियों को प्रेरणा दी है. जो भंग नहीं होता, जो समय के साथ शाश्वत और प्रासंगिक रहता है, वही तो अभंग है.  

विकास और विरासत को आगे बढ़ा रहें हम- पीएम

पीएम मोदी ने देहू में कहा हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए आज ये हमारा दायित्व है कि हम अपनी प्राचीन पहचान और परम्पराओं को चैतन्य रखें. इसलिए आज जब हम आधुनिक टेक्नोलाजी और इंफ्रास्ट्रक्चर को भारत के विकास का पर्याय बना रहे हैं तो हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास और विरासत दोनों एक साथ आगे बढ़ें.   

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम विकास और विरासत को आगे बढ़ा रहें हैं

प्रमुख अतिथि होंगे सीएम ठाकरे

पीएम के साथ मुख्यमंत्री प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री अप्रैल में लता मंगेशकर फाउंडेशन के पुरस्कार समारोह में आए थे, लेकिन उस समारोह में मुख्यमंत्री को निमंत्रण नहीं मिला था, जिससे वे नहीं आए. उससे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के वक्त प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई थी. वह मुलाकात सार्वजनिक रूप से हुई थी.

11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 350 किमी लंबा राजमार्ग- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कुछ महीने पहले मुझे 2 राष्ट्रीय राजमार्गों को 4-लेन में बदलने के लिए पालखी मार्ग पर आधारशिला रखने का अवसर मिला. श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 5 चरणों में और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा। इन सभी चरणों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 350 किमी से अधिक लंबे राजमार्ग बनाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.

News
More stories
Madhya Pradesh: बीजेपी ने क्यों प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव चयन समिति से हटाया?