PM मोदी ने दिया वाराणसी को इंटरनेशनल स्टेडियम का तोहफा, शिव के भव्य रूप को दर्शाता ये स्टेडियम

23 Sep, 2023
Head office
Share on :

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद नरेंद्र मोदी का यह 31वां वाराणसी दौरा है. इस दौरान उन्होंने वाराणसी समेत पूरे प्रदेश को 1565 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

Image

इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है. एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है.’

Image

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई. वहीं इस दौरान बीसीसीआई के चीफ रोजर बिन्नी समेत कई पूर्व क्रिकेटर मौजूद रहे. जिनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर समेत 1983 विश्वकप विजेता टीम के रवि शास्त्री और सुनील गवास्कर और कपिल देव मौजूद रहे. 

BCCI के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया

Image

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा. ‘पूर्वांचल के युवाओं के लिए  यह क्रिकेट स्टेडियम वरदान साबित होगा. मेरे परिवारजनों आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है. दुनिया के नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में स्टेडियमों की जरूरत भी बढ़ेगी, तो ये स्टेडियम इन जरूरतों को पूरा करेगा.

Image

इसके निर्माण में बीसीसीआई का भी बहुत सहयोग होगा. मैं यहां का सांसद होने के नाते BCCI के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं.’

Image

देश के कोनेकोने में िलाड़ियों की पहचान

पीएम मोदी ने कहा,  ‘सरकार की ओर से भी देश के कोने-कोने में ख‍िलाड़‍ियों की पहचान की जा रही है. सरकार हर संभव मदद दे रही है. जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है.

Image

देश की बेटियों को िलेगा लाभ

पीएम मोदी ने कहा क‍ि, ‘देश में जो नया स्पोर्ट्स इंफ्रेस्‍टेक्‍चर तैयार हो रहा है उसका लाभ बेट‍ियों को म‍िलेगा. अब बेट‍ियों को स्‍पोर्टस की ट्रेन‍िंग के ल‍िए दूर नहीं जाना होगा. इसी के साथ जो नई एजुकेशन पॉल‍िसी बनाई गई है उसमें भी स्‍पोर्टस को एक अहम स्‍थान द‍िया गया है. देश के सभी राज्‍यों में स्‍पोर्टस को बढ़ावा द‍िया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश को भी खेलों को बढ़ावा देने के ल‍िए हजारों करोड़ रुपये का बजट द‍िया गया है.’

वाराणसी में भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करते हुए सचिन तेंदुलकर

Image
News
More stories
मुख्यमंत्री धामी बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।