PM मोदी 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक से जुड़े भारतीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे बातचीत बढ़ाएंगे मनोबल……………….

12 Jul, 2021
Head office
Share on :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics )से जुड़े भारतीय एथलीटों के दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.पीएम मोदी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से पहले एथलीटों का मनोबल बढ़ाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों की तैयारियों का जायजा लिया था.  इस दौरान उनके साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में #Tokyo2020 में उनकी सुविधा के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी. भारत से 18 खेलों के लिए कुल 126 एथलीट टोक्यो जाएंगे. किसी भी ओलंपिक में भारत से भेजे जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा दल है. इस बार भारत 18 खेलों की 69 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगा। यह पहला मौका होगा, जब भारत इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों की अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लेगा.

दर्शकों के बिना ही होगा टोक्यो ओलंपिक 

गौरतलब है कि टोक्यो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों का आयोजन दर्शकों के बिना होगा. भारतीय इतिहास में पहली बार भारत की ओर से तलवारबाजी में भवानी देवी ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. इसके अलावा नेत्रा कुमानन टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला नौका चालक के तौर पर टिकट पाने वाली पहली महिला हैं. इसके अलावा साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज भारत के पहले तौराक हैं, जिन्होंने A क्वालिफिकेशन के साथ ओलंपिक में क्वालिफाई किया है.

News
More stories
रुड़की में कबाड़ी की दुकान में लगी आग, झुलस गए कर्मचारी......