विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) की आगामी फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है मंगलवार की शाम यशराज बैनर की ओर से एक ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें फिल्म का टाइटल तो बताया था लेकिन फैंस पर छोड़ दिया था कि वो एक्टर का नाम खुद पता लगा ले बतया जा रहा है की बहुप्रतीक्षित सिंगिंग सेंसेशन, भजन कुमार, जिसे कंपनी बड़े धूमधाम से लॉन्च करने वाली थी, वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल हैं I

द ग्रेट इंडियन फैमिली में किसकी भूमिका निभा रहे हैं विक्की कौशल जानते है फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें
वाईआरएफ की आगामी थिएट्रिकल रिलीज द ग्रेट इंडियन फैमिली विक्की भजन कुमार नाम के एक स्थानीय सिंगिंग स्टार की भूमिका निभा रहे हैं, विक्की कौशल आज विक्की को भजन कुमार के रूप में लॉन्च करते हुए, वाईआरएफ ने टीजीआईएफ का पहला गाना ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ लॉन्च किया, जो फिल्म में विक्की का बड़ा एंट्री सॉन्ग है I फैन्स को गाना काफी पसंद आ रहा है वैसे तो विक्की कौशल की सारी फिल्में फैन्स को पसंद आते है पर इस बार एक नए अवतार में एंटरटेन करने के फिर से तैयार हैं विक्की कौशल, वहीं एक इंटरव्यू (Interview ) में विक्की कौशल ने खुलासा किया, “मैं हमारी अनूठे पारिवारिक मनोरंजक फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में भजन कुमार नाम के एक सिंगिंग स्टार की भूमिका निभा रहा हूं और हमने वास्तव में इस तथ्य का खुलासा करने से पहले कि मैं फिल्म में यह किरदार निभा रहा हूं, कुछ मौज-मस्ती करने का फैसला किया. एक अभिनेता के रूप में, मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं. तो, अब बिल्ली थैले से बाहर आ गई है! मुझे उम्मीद है कि लोगों को टीजीआईएफ में मेरा नया अवतार पसंद आएगा. मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भजन कुमार को दर्शक किस तरह पसंद करते हैं. मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल लगा दिया है.”I
कब होगी फिल्म रिलीज
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे, साथ ही फिल्म में (Manushi Chhillar)मानुषी छिल्लर भी अहम रोल में नजर आएंगी , फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य के ने डायरेक्ट किया है, I