पटना हाई कोर्ट के जज ने ‘ड्रेस कोड’ पर IAS को फटकारा, कहा- क्या आप सिनेमा हॉल में आये हैं?

12 Jun, 2022
Sachin
Share on :

जज पीबी बजंथरी ने IAS अधिकारी को अनुचित ड्रेस में देख उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था?

नई दिल्ली: पटना हाई कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान एक जज ने शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को उनके ‘अनुचित’ ड्रेसिंग कोड के लिए जमकर फटकारा है. वहीं दूसरी ओर जज की फटकार के दौरान अधिकारी यह बताने की कोशिश कर रहा था कि वह अदालतों में पालन किए जाने वाले किसी भी ड्रेस कोड से बिल्कुल अनजान है. वहीं जज फटकार लगाने के बाद एक व्यंग्य करते हुए जज ने अधिकारी से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वो एक मूवी थियेटर में आए हैं. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि मामला जज पीबी बजंथरी की अदालत का है.    

जज पीबी बजंथरी ने IAS अधिकारी को अनुचित ड्रेस में देख उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? जज ने अधिकारी को कई पॉइंट पर फटकारा है, उसी से सम्बंधित अधिकारी जज के सवाल का जवाब तराशते नज़र आए, ज्यादातर समय बस वहीं खड़े होकर जज की बात सुन रहे थे. लेकिन इस बीच जज बजंथरी ने पूछा, क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है? आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोड में अदालत में पेश होना है? कम से कम कुछ भी हो कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए.

वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर आनंद किशोर

और यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 11 साल का बच्चा 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, आठ घंटे से जारी है बचाव कार्य

मामला जज पीबी बजंथरी की अदालत का है जब जज आईएएस अधिकारी को नशियत दे रहे थे तब उस पूरे वाकए का वीडियो बना लिया गया जिसके बाद वह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बिहार सरकार में आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव हैं. उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता है.

वायरल वीडियो क्लिप में, हाई कोर्ट के जज को सीनियर आईएएस अधिकारी को फटकारते हुए देखा जा सकता है. आईएएस अधिकारी सफेद शर्ट में हैं, जिनका कॉलर बटन खुला है और बिना ब्लेजर के सुनवाई के लिए आए हैं. जज ने अनुचित ड्रेसकोड में देख आनंद किशोर से पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था.  

News
More stories
छत्तीसगढ़ में 11 साल का बच्चा 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, आठ घंटे से जारी है बचाव कार्य