असदुद्दीन ओवैसी रविवार की दोपहर को रांची पहुंचे, रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसको लेकर अब राजनीति गर्माने लग गई है.
नई दिल्ली: मांडर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे. यहां उन्होंने चान्हों में चुनावी सभा को संबोधित किया. साथ ही चाहे बीजेपी, जेएमएम और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधा. कांग्रेस को ओवैसी ने बूढ़ी लाचार और पुरानी पार्टी बताया तो वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लालची तक कह दिया. इसके साथ ही ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर भी जोरदार हमला और कहा कि केंद्र सरकार पैसे बचाने को लेकर इस तरह की योजना ला रही है, जो देश की सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है.
पकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे
असदुद्दीन ओवैसी रविवार की दोपहर को रांची पहुंचे तो, रांची एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए रांची पहुंचे थे. रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर औवेसी के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनायी दिया. माना जा रहा है कि ओवैसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाये थे.

और यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में करेगी प्रदर्शन
प्रजापति ने कहा पीएम ने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया
उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति सोमवार यानी 20 जून को मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत बंद को लेकर कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है. हम अपना काम करेंगे. केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से ही हमारे देश का सम्मान बढ़ा है. प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. तो वहीं, केंद्र में विपक्ष अभी पीएम मोदी के विचारों को समझ नहीं पाया है. पीएम मोदी दूर की सोच रखते हैं, विपक्ष को ये कुछ समय बाद समझ में आएगा.
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
देश में अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर जेल मंत्री ने का कहा कि कुछ समय बाद जब हमारे नौजवान समझेंगे. समझ आने के बाद इसका स्वागत करेंगे. वहीं रविवार को रांची में ओवैसी समर्थकों के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर भी मंत्री ने बयान दिया. उन्होंने कहा, हिंदुस्तान में रहने वाले व्यक्ति को हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान को अपना समझना चाहिए. हिंदुस्तान हमारा है. यहां खा-पीकर अपने परिवार को आगे बढ़ाकर दूसरे देश का कोई नारा लगाएगा, तो ये सहन करने के योग्य नहीं है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

जनपद के सभी थानों में होमगार्डों की होगी तैनाती
कारागार एवं होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जल्द ही हर जनपद के सभी थानों में होमगार्डों के लिए अलग कक्ष बनेंगे. इसके अलावा होमगार्डों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. होमगार्डों के ट्रेनिंग व ड्यूटी भत्ते का ध्यान रखकर समान किया जा रहा है. उन्होंने सभी होमगार्ड्स से कहा कि वह अच्छे से ड्यूटी कर विभाग का मान बढ़ाएं.
Edited By: Deshhit News