मेरा युवा भारत ,दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निक्षय फाउंडेशन NGO के सहयोग से प्रमुख योजनाओं पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 15 जुलाई को किया गया।सुशील आर्य समाज मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश,में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली मध्य क्षेत्र,दिल्ली नगर निगम की चेयरमैन,निगम पार्षद कालका जी एवं दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्षा श्री मती योगिता सिंह जी थी।जिला युवा अधिकारी ,मेरा युवा भारत, दक्षिणी दिल्ली श्रीमती नीलू थडानी जी के आदेशानुसार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया ।निक्षय फाउंडेशन संस्था के डायरेक्टर अमित त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसारइस कार्यशाला में सरकारी योजनाओं और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया और कई सवाल जवाब हुए ।कार्यशाला में प्रमुख योजनाओं की जानकारी, उनके लाभ और उन्हें कैसे लागू किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई।

प्रमुख योजनाएं जिन्होंने आज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया -भारतीय डाक विभागस्टेट बैंक ऑफ इंडिया NULM,PMEGP स्किल इंडियाTB मुक्त भारत अभियानHIV/AIDS प्रोग्राम खादी और ग्रामोद्योग विकास योजनाव अन्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की कार्यशाला का सफलतम आयोजन किया गया ।कार्यक्रम उपरांत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत् मुख्य अतिथि श्री मती योगिता सिंह जी द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।इन योजनाओं ने भारत के आम नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इन योजनाओं की जानकारी रखें, दूसरों को जागरूक करें और देश के विकास में अपना योगदान दें।