ये विपक्षी दलों के संगठन को बड़ा झटका है कि अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस बैठक में भाग नहीं लेगी. पार्टी ने बताया है कि बीजेपी और कांग्रेस से वह समान दूरी बनाकर रखेंगे.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की तरफ से एक उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए आज यानी 15 जून को तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ 3 बजे पहली बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी नेताओं की एक विशेष कमेटी बनाने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है. इसमें अहम विपक्षी दलों के 8 नेता शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, ये कमेटी अगले एक हफ्ते में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर विपक्षी दलों में आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी और साथ ही संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी विचार-विमर्श करेगी.
विपक्ष की बैठक से TRS का किनारा
ये विपक्षी दलों के संगठन को बड़ा झटका है कि अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस बैठक में भाग नहीं लेगी. पार्टी ने बताया है कि बीजेपी और कांग्रेस से वह समान दूरी बनाकर रखेंगे. इसके पीछे कारण बताया गया कि टीआरएस की आपत्ति के बावजूद बैठक में कांग्रेस को आमंत्रित किया गया है. टीआरएस को आपत्ति इसलिए हो सकती है कि तेलंगाना में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. तेलंगाना में हाल ही में एक जनसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ बिना कुछ बोले टीआरएस सरकार पर निशाना साधा था. निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा था कि तेलंगाना में टीआरएस ने बीजेपी के साथ साठगांठ कर रखी है.

और यह भी पढ़ें- राहुल गाँधी ED के सामने हुए पेश, स्मृति ईरानी का आरोप, गाँधी परिवार 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रही है
AAP भी नहीं होगी शामिल
दूसरी ओर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. AAP के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही AAP इस मुद्दे पर विचार करेगी. आपको बता दें कि बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल के भी भाग लेने की संभावनाएं कम होती दिख रही है.
इधर, शरद पवार की लेफ्ट नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा के साथ मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद और गोपाल कृष्णा गाँधी जैसे अनुभवी नेताओं के नाम पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक लेफ्ट नेताओं ने गुलाम नबी आज़ाद के नाम पर आपत्ति जताई है.
