Siddharth Nigam Birthday : सिद्धार्थ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की, जिसके बाद उन्होंने धारावाहिकों से लेकर फिल्मों तक में बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय से खूब प्रशंसा हासिल की। तो आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं सिद्धार्थ निगम की जिंदगी से जुड़ी खास बातें।

टीवी की दुनिया में कौन सी सीरियल में काम किया है सिद्धार्थ निगम ने पढ़ें इस खबर में
बड़े पर्दे पर ‘धूम’ मचाने के बाद सिद्धार्थ निगम ने छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. उन्होंने सीरियल सम्राट अशोक में मुख्य किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बना ली. इसके बाद सिद्धार्थ ने अलादीन और चंद्रनंदिनी आदि सीरियल्स में भी काम किया, इसके अलावा वह जिम्नास्टिक प्लेयर भी हैं और नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं.

सलमान खान के फिल्म में भी नजर आ चुकें हैं सिद्धार्थ जानें क्या था सिद्धार्थ का फिल्म में रोल
एक इंटरव्यू में बात करते हुए सिद्धार्थ निगम ने बताया था कि कैसे एक्टर सलमान खान ने उनकी सैलरी बढ़ाने में उनकी मदद की थी. दरअसल, जब सिद्धार्थ सीरियल सम्राट अशोक में काम कर रहे थे, उस वक्त उनकी सैलरी काफी कम थी. उस दौरान करजत के जिम में सिद्धार्थ की मुलाकात सलमान खान से हुई, जहां उन्होंने भाईजान को अपनी कम सैलरी के बारे में बताया था. इसके बाद सिद्धार्थ की सैलरी में बड़ा उछाल आया था. इसके बाद जब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आई तो उसमें सिद्धार्थ निगम ने सल्लू मियां के भाई की भूमिका निभाई थी I

आमिर खान के बचपन का रोल भी निभा चुके हैं सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ निगम ने अपने साल 2003 में धूम 3 से बतौर कलाकार अपनी शुरुआत की थी। वैसे तो पूरी फिल्म में आमिर ने खूब वाहवाही लूटी लेकिन फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए एक छोटे से बच्चे ने सबका ध्यान आकर्षित किया था और वह थे आमिर खान के बचपन का किरदार निभाना वाले सिद्धार्थ निगम थे I