स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आधार पर जनपद हरिद्वार को राज्य में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान

19 Sep, 2023
Head office
Share on :

हरिद्वार : परियोजना प्रबन्धक स्वजल ने अवगत कराया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार की कुल 482 ग्रांम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के आधार पर जनपद को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनपद हरिद्वार को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है।


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत राज्य को भेजे गये कुल 13 ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट ग्राम पंचायत की श्रेणी प्राप्त हुयी है, जिनको शासन की ओर से जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा आगामी 21 सितम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वगीकृत श्रेणी के अनुसार 5000 से अधिक आबादी की ग्राम पंचायत खेडा जट, विकास खण्ड नारसन एवं ग्राम पचायत भंगेडी महावतपुर, विकास खण्ड रूड़की को सम्मानित किया।


उल्लेखनीय है कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत विगत माह में वृहद स्तर पर मूल्यांकन कराया गया है, जिसमें जनपद की अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिलने की सम्भावना है ।

News
More stories
Ganesh Chaturthi 2023: आज देश भर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है I
%d bloggers like this: