नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ किया, अब युवाओं को मिलेगा रोजगार

21 Apr, 2022
Sachin
Share on :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज राजकीय आईटीआई नोएडा में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा फीता काटकर अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ किया गया.

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज राजकीय आईटीआई नोएडा में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा फीता काटकर अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक तेजपाल नागर व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे।

राजकीय आईटीआई नोएडा में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा फीता काटकर अप्रेंटिस मेले का शुभारंभ करते जाते हुए

और यह भी पढ़ें-योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में बिना अनुमति के नहीं निकलेगी शोभायात्रा और धार्मिक जुलूस

इस अवसर पर माननीय विधायक एवं जिला अधिकारी के द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किए गए अभ्यर्थियों को अप्वाइंटमेंट लेटर भी वितरित किए गए। राजकीय आईटीआई नोएडा के प्रधानाचार्य/ नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित होने वाले अप्रेंटिस मेले में जनपद गौतम बुद्ध नगर के 94 औद्योगिक प्रतिष्ठानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 1284 अभ्यार्थियों के द्वारा उपस्थित होकर साक्षात्कार दिया गया, जिनमें से 1017 अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिसशिप के लिए किया गया।

माननीय विधायक एवं जिला अधिकारी के द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किए गए अभ्यर्थियों को अप्वाइंटमेंट लेटर भी वितरित किए गए

इस अवसर पर जनपद स्थित अन्य स्थानों के प्रधानाचार्य तथा सभी आईटीआई के कर्मचारियों के द्वारा अप्रेंटिस मेल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

जनपद स्थित अन्य स्थानों के प्रधानाचार्य तथा सभी आईटीआई के कर्मचारियों के द्वारा अप्रेंटिस मेल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया गया
News
More stories
Jharkhand Accident: धनबाद में अवैध कोयला खदान में हादसा, 50 फीट धंसी जमीन, दर्जन लोग फंसे