नई दिल्ली: संयज लीला भंसाली ने महाशिवरात्रि के मौके पर हीरामंडी’ सीरीज का फर्स्ट लुक का वीडियो आउट कर दिया है। इस वीडियो में फिल्म की सभी हीरोइनों का फर्स्ट लुक नजर आ रहा हैं। साथ ही इसके टीजर में मनीषा कोइराला रॉयल लुक में दिख रही हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सेगल और संजीदा शेख सभी का लुक बहुत शानदार है। यह वीडियो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है।
ये भी पढ़े: जानिए- कैसे रखे जाते हैं भारतीय रेलवे के नाम?
मेकर्स ने टीजर को साझा करते हुए लिखा…

मेकर्स ने टीजर को साझा करते हुए लिखा है कि ‘एक अलग समय, अलग दौर, अलग जादुई दुनिया, जिसे संजय लीला भंसाली ने बनाया है। इसका हिस्सा बनने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। पेश है ‘हीरामंडी’ की खूबसूरत दुनिया की एक झलक….’कमिंग सून’!
हीरामंडी का फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली ने एक से बढ़कर एक क्लासिक फिल्में दी हैं, जिन्हें लोगों ने भी खूब प्यार दिया है। साथ ही भंसाली की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल करती हैं। अब फैंस को भंसाली की ‘हीरामंडी’ का इंतजार हैं, साथ ही सीरीज के पहले लुक ने लोगों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
deshhit news, First look ongoing, Heeramandi, Heeramandi ka first look hua jari, netflix, Sanjay Leela Bhansali, Series
Edit By Deshhit News