देहरादून : तीसरी बार एनडीए के नेता के तौर पर चुने गए नरेंद्र मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसको लेकर सभी भाजपाइयों में खुशी देखी जा रही है। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
तीसरी बार एनडीए के नेता के तौर पर चुने गए नरेंद्र मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसको लेकर सभी भाजपाइयों में खुशी देखी जा रही है। इसको लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 1962 के बाद नरेंद्र मोदी ही एक ऐसे नेता हैं, जो तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथी उन्होंने प्रदेश के परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि इस बार भी तीसरी बार प्रदेश ने पांचों लोकसभा सीटों को प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित किया है।
साथ ही उन्होंने प्रदेश के सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह को लेकर कहा कि हम चाहेंगे कि हमारे प्रदेश का कम से कम एक सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल जरूर हो।
शुभम कोटनाला