बाइक को बनाया नंदी शिव का किया धारण स्वरूप देख अनोखी शिव भक्त कावड़िया

08 Mar, 2024
Head office
Share on :

हरिद्वार : धर्मानगरी हरिद्वार में जहां-तहां देखो शिव भक्त कावड़िऐ दिखाई दे रहे हैं आज सभी शिव भक्त कावड़िऐ अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे और कल महाशिवरात्रि के दिन वह अपने-अपने स्थान पर बने शिवालियों पर जलाभिषेक करेंगे और भगवान शिव को प्रसन्न करेंगे वहीं अगर बात की जाए विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर तो कल देर रात एक अलग ही दृश्य हर की पौड़ी पर देखने को मिला जहां पर कोटद्वार से आया एक कावड़िया जिसका नाम रिंकू प्रजापति है उसकी कावड़ को देखने के लिए भीड़ लग गई रिंकू प्रजापति द्वारा कावड़ को इस तरह तैयार किया गया मानो साक्षात नदी पर भगवान शिव विराजमान है।


जानकारी देते हुए रिंकू प्रजापति ने बताया कि उन्होंने यह कावड़ अपनी बाइक पर बनवाई है जो की लगभग एक महीने में बनकर तैयार हुई जिस पर फाइबर से नंदी बनवाया गया है और अंदर में जो कि बाइक बनी हुई है इसी के साथ रिंकू प्रजापति ने भगवान शिव का स्वरूप धारण किया और कल देर रात उन्होंने हर की पौड़ी से कावड़ उठाई उन्होंने बताया कि वह हर साल कावड़ लेने हरिद्वार आते हैं और उनका प्रयास रहता है कि वह अलग-अलग तरह की कावड़ लेकर अपने गांव घड़ीघाट कोटद्वार पहुंचे जहां पर उनका लोग स्वागत भी करते हैं उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई तरह की कावड़ हरिद्वार से लेकर जा चुके हैं इससे पहले शिव की मूर्ति की कावड़ लेकर आए थे ।


आपको बता दे की शिव को मनाने के लिए शिव भक्त कावड़िए अलग-अलग तरह से कावड़ बनाते हैं और कावड़ यात्रा करते हैं कोई डाक कावड़ तो कोई खड़ी कावड़ या फिर दांडी कांवड़ अपनी इच्छा अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव भक्त कावड़िया कावड़ उठाते हैं और मनोकामना मांगते हैं।

रिपोर्ट : सीमा कश्यप

News
More stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सेवा क्षेत्र नीति लागू करने के लिये प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश