मेरे फिल्मों में आने के पीछे मेरे छोटे भाई अजिताभ का हाथ : अमिताभ बच्चन

02 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली, 2 नवंबर । बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक किस्‍सा साझा करते हुए कहा कि वह अपने छोटे भाई अजिताभ बच्चन की वजह से फिल्म उद्योग में आए।

बिग बी इन दिनों रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 होस्‍ट कर रहे हैं। शो में उन्‍होंनेे दिल्ली के ‘बिंदास भाटिया’ का स्वागत किया।

तीनों प्रतियोगियों से बातचीत के दौरान अमिताभ ने कहा, ” मैं आपको बता दूं कि भाई-बहन या भाई का रिश्ता छोटे के लिए हमेशा एक सुरक्षात्मक माहौल बनाता है। हम उनका ख्याल रखते हैं।”

उन्होंने साझा किया, “मेरा एक छोटा भाई भी है। हमारी उम्र में पांच-छह साल का अंतर है। मैं हमेशा उसकी सुरक्षा के बारे में सोचता था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह फिल्मों में मेरे प्रवेश का कारण है।”

प्रतियोगियों ने उत्तर दिया: “सर, हम आपके भाई को विनम्रतापूर्वक सलाम करते हैं।”

‘शोले’ फेम एक्टर ने आगे कहा, “मेरे भाई ने ही सबसे पहले मुझसे कहा था कि तुम्हें फिल्मों में काम करना चाहिए। मैं कोलकाता में काम कर रहा था। उन्होंने बेहतरीन पोज के साथ मेरी तस्वीरें क्लिक की और भेज दीं। हालांकि, मुझे अस्वीकार कर दिया गया। लेकिन, उन्होंने ही वह विचार मेरे दिमाग में डाला, और मैंने यह करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।”

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

News
More stories
हिजबुल्लाह ने किया दक्षिणी लेबनान पर इजरायली ड्रोन को मार गिराने का दावा
%d bloggers like this: