नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट पर अमरावती में सरेराह केमिस्ट की हत्या, अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

03 Jul, 2022
Sachin
Share on :

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए की टीम भी जांच के लिए शनिवार को अमरावती पहुँची है. अमरावती की पुलिस इंस्पेक्टर नीलिमा अरज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उमेश कोल्हे की हत्या के सिलसिले में अभी तक 7 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

महाराष्ट्र: अमरावती के उमेश कोल्हे मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में शेख इरफान खान (35) शेख रहीम को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है. बताया जा रहा है इरफ़ान ही इस मर्डर केस का मास्टरमाइंड है. इससे पहले पुलिस ने मर्डर केस में 6 आरोपियों को गिरफ्तार लिया था. आधिकारिक सूचना के अनुसार सभी आरोपियों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. हत्या की जांच कर रही एनआईए का कहना है कि प्रथम दृष्टया में नूपुर शर्मा के समर्थन में डाली गई पोस्ट के कारण यह हत्या हुई है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी इरफान खान ने उमेश की हत्या के लिए लोगों को गैंग में शामिल किया.

नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट पर अमरावती में सरेराह केमिस्ट की निर्मम हत्या

और यह भी पढ़ें- घायल को देख राहुल गांधी ने रुकवाया काफिला, काफिले में शामिल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में की मदद

स्कूल में ही छोड़ दी थी पढ़ाई

इरफान एक स्कूल ड्रॉपआउट है. वह अमरावती में रहबरिया फाउंडेशन नाम से एक एनजीओ भी चलाता है. साथ ही वह एक हेल्पलाइन का भी संचालन करता है. उसका दावा है कि इस हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को मुफ्त एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जाती है.

इरफान एक स्कूल ड्रॉपआउट है, वह अमरावती में रहबरिया फाउंडेशन नाम से एक एनजीओ भी चलाता है

एक बार विदेश मंत्रालय को भी लिखा था पत्र

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए की टीम भी जांच के लिए शनिवार को अमरावती पहुँची है. अमरावती की पुलिस इंस्पेक्टर नीलिमा अरज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उमेश कोल्हे की हत्या के सिलसिले में अभी तक 7 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में इरफान और यूसुफ खान भी शामिल हैं. अभी फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश भी किया जाएगा. सूत्रों से पता चला है कि अभी कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

NIA ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA

अमरावती हत्याकांड मामले में एनआईए ने मामला दर्ज किया है. ये मामला जिन धाराओं के तहत दर्ज किया है उसमें यूएपीए की धारा 16, 18, 20 और आईपीसी की धारा 153 (a), 153 b, 120 b और 302.  बड़ी बात यह है की एनआईए ने अमरावती के आरोपियों को यूएपीए में केस दर्ज किया है जिसमें कमिटिंग एक्ट ऑफ टेरर की धारा भी जोड़ी गई है.

NIA ने आरोपियों के खिलाफ लगाया UAPA

Edited By: Deshhit News

News
More stories
CM बघेल की जंगल बचाने और रोजगार बढ़ाने की कोशिश, 1800 से ज्यादा लोगों को बांटे पट्टे