14 मार्च को मिस्टर परफेक्टनेस्ट आमिर खान हो गए 58 साल के, जन्मदिन पर जानिए वो किस्सा, जब स्टंट करने के लिए चलती ट्रैन के सामने कूद गए थे राजा हिंदुस्तानी।

14 Mar, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के परफेक्टनेस्ट आमिर खान 58 साल के हो गए हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में डायरेक्टर प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था, हिंदी फिल्मों में तीस वर्षों के अपने करियर के दौरान आमिर खान ने 58 फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मी करियर में केवल 18 फिल्में ही फ्लॉप रही हैं। बता दें, भले ही आमिर खान को मिस्टर परेक्टनेस्ट को नाम से जाना जाता है लेकिन आमिर की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे कई फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। इस पैकेज में हम आपको आमिर खान के कुछ ऐसे ही चुनिंदा फैक्ट्स के बारे में बताएंगे।

क्यों टूटीं आमिर खान की दोनों शादियां? 58 की उम्र में जी रहे सिंगल लाइफ - Aamir  khan birthday actor love life two marriages with reena dutta and kiran rao  divorce career

ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह ने पीएम मोदी पर किया आपत्तिजन बयान, कहा- देश को बचाने के लिए पीएम मोदी को खत्म करना ही होगा!

आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है।

आमिर खान के बचपन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, आप भी देखें -  Today's News

भले ही आज आमिर खान को मिस्टर परफेक्टनेस्ट के नाम से जाना जाता है लेकिन आमिर खान की मम्मी उन्हें बचपन में ‘कृष्णा’ बुलाया करती थीं। इसके पीछे दो कारण थे एक तो उन्हें मक्खन खाने का बहुत शौक था, दूसरा वे स्कूल के दिनों में लड़कियों से घिरे रहते थे।

Aamir Khan used to paste the posters of his film on the streets

आमिर ने फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक से डेब्यू किया था। ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म का प्रचार करने के लिए खुद आमिर खान अपने हाथों से पोस्टर चिपकाए थे।

आमिर खान के इन छह विवादों ने खूब मचाया हंगामा, बिग बी से भी ले चुके हैं  पंगा - Happy Birthday Aamir Khan Here Are 5 Controversies Of Actor -  Entertainment News: Amar Ujala

आमिर खान किसी भी फिल्म को काफी सोच समझकर करते हैं उनके छोड़ी करीब 5 फिल्में बाद में शाहरुख खान ने की जिनमें डर, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, दिल तो पागल, और मोहब्बत, स्वदेश जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

Aamir Khan remembers his uncle Nasir Husain on his 17th death anniversary |  Hindi Movie News - Times of India

आमिर खान फिल्मों में हीरो बनने से पहले निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय थे। आमिर ने अपने चाचा नासिर हुसैन के साथ पूरे तीन साल तक डायरेक्शन की बारिकियां सीखीं। उनके साथ बतौर अस्टिेंट डायरेक्टर आमिर खान ने दो फिल्में भी की।

Aamir Khan wanted to become a Tennis player not an Actor | आमिर खान एक्टर  नहीं बनना चाहते थे इस खेल का खिलाड़ी, रिपोर्ट कार्ड देखकर पापा ने कही थी ये  बात.. |

आमिर खान एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी हैं, वे स्टेट लेवल के कॉम्पीटशन में भी हिस्सा ले चुके हैं।

Tere Ishq Mein Naachenge | Kumar Sanu | Alisha Chinai | Sapna Mukharji | Raja  Hindustani | 1996 - YouTube

फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने तेरे इश्क में नाचेंगे इस गाने के शूटिंग के लिए उन्होंने असली में शराब पी थी क्योंकि, उनको इस गाने में शराबी किरदार में नजर आना था।

Bollywood Story Know These 5 Inside Things Related To The Life Of Aamir  Khan | जानें Aamir Khan के जीवन से जुड़ी ये पांच अंदर की बातें, अपनी फीस  लेने का है

बॉक्स ऑफिस के गणित में पहला 100 करोंड़ जोड़ने वाले आमिर खान ही है।

आमिर खान की Movie 3 Idiots ने 202 करोड़ की कमाई करके 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली bollywood की पहली Movie बनी थी।

Dhoom 3 (2013) - IMDb

Dum 3 movie रिलीज के दो दिनों में ही 20 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे और इस movie ने 10 दिनों ही विश्व भर में 400 करोड़ कमाकर एक नया रिकॉर्ड जोड़ दिया था |

आमिर का जवाब नहीं, 'दंगल' के बाद ऐसे घटाया 37 किलो वजन! – News18 हिंदी

आमिर खान की दंगल मूवी में उन्होंने फिल्म की डिमांड पर अपना 90 किलो वजन बढ़ाकर शूटिंग की ताकि लोगों को उनका किरदार रियल लगे और फिर मात्र 5 महीने में उन्होंने 27 किलो वजन कम कर लिया था।

Aamir Khan:किरण राव से तलाक और तीसरी शादी पर आमिर खान ने दी प्रतिक्रिया,  कहा- ना तब कोई था, ना अब कोई है - Aamir Khan Reacted On The Divorce From  Kiran

आमिर खान का कहना है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वो अपने movies के द्वारा लोगों का मनोरंजन करते हैं और इसके बदले लोगों से इतना प्यार मिलता है |

List of awards and nominations received by Aamir Khan - Wikipedia

आमिर खान को लगान, तारे जमीन पर और हिट मूवी 3 Idiots के लिए नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है।

चीन में सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड हीरो हैं आमिर खान'

बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर आमिर खान को चीन सरकार द्वारा साल 2017 में नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

Ranbir Kapoor Says He Didn't Follow Aamir Khan's Advice Before Acting  Debut; 'I Thought 'Kya Bol Raha Hain'' - Filmibeat

बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर आमिर खान को चीन सरकार द्वारा साल 2017 में नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

भारत के पहले मैडम तुसाद संग्रहालय में बापू, PM मोदी, और सचिन के पुतले -  india-s-first-madame-tussauds-museum-in-delhi

आमिर खान पहले ऐसे व्यक्ति है। जिन्होंने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपना मोम का पुतला लगाने के लिए मना कर दिया था।

Aamir Khan Biography in Hindi | आमिर खान जीवन परिचय - JASUS

आमिर खान अपनी फिल्मों में मनोरंजन के साथ समाज को संदेश देने की भी कोशिश करते हैं। ‘लगान’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘3 ईडियट्स’ उनकी कुछ ऐसी ही फिल्में हैं। उन्हें 2003 में पद्मश्री और 2010 में पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।

अबुल कलाम आज़ाद - विकिपीडिया

आमिर खान के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक स्वतंत्रता सेनानी की फैमिली से आते हैं। खिलाफत मूवमेंट में अहम रोल अदा करने वाले मौलाना अब्दुल कलाम आजाद भारत के पहले एजुकेशन मिनिस्टर थे। बता दें कि आमिर खान मौलाना आजाद के ग्रेंड नेफ्यू हैं।

Bollywood Throwback: PK की शूटिंग के दौरान रोज इतने पान खाते थे आमिर खान,  फिल्म के सेट पर रहता था पानवाला, aamir khan consume 10 to 15 paan during  the shooting of

आमिर हर रोल के लिए जान डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने फिल्म पीके के लिए भी किया। इस फिल्म में अपने रोल को बेहतर तरीके से प्रजेंट करने के लिए आमिर ने 100 पान खाए थे।

Aamir Khan not get bath for 12 days for film Ghulam actor was suffered from  itching and allergie - आमिर खान ने क्यों 12 दिनों तक नहीं नहाया, जम गई थी  गंदगी

आमिर खान को पर्सनल लाइफ में आमिर को नहाने बिल्कुल पसंद नहीं है। 1998 में रिलीज हुई फिल्म गुलाम में आमिर खान ने दमदार रोल प्ले किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के एक फाइटिंग सीन के लिए आमिर खान ने 12 दिनों तक नहीं नहाए थे। दरअसल, ये सीन काफी लंबा था और आमिर बार-बार मेकअप चेंज नहीं करवाना चाहते थे। लिहाजा, जब तक सीन चला वह नहीं नहाए और मेकअप वैसा ही रहने दिया। इस सीन को शूट होने में 12 दिन का समय लग गया था।

From 'DDLJ' to 'Jab We Met': Most Popular Train Scenes in Bollywood [PHOTOS  + VIDEOS] - IBTimes India

आमिर खान ने फिल्म गुलाम के लिए बेहद खतरनाक स्टंट किया था। इस सीन में आमिर खान, चलती हुई ट्रेन के सामने कूदे थे, ट्रेन और उनके बीच महज 3 सेकंड का ही फासला था। उनके इस स्टंट की काफी सराहना हुई थी और उन्हें बेस्ट स्टंट का भी अवॉर्ड दिया था लेकिन आमिर ने यह अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था।

Birthday special Why Aamir Khan famous in Bollywood as Mister Perfectionist  in hindi | बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से क्यों मशहूर हैं आमिर  खान? | Hindi News,

रीना दत्ता से शादी करने से पहले आमिर एक लड़की से प्यार करते थे, लेकिन एक दिन उस लड़की ने ये कहते हुए आमिर को छोड़ा था कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती। आमिर इस बात से इतने दुखी थे कि गुस्सा निकालने के लिए उन्होंने सिर मुंडवा लिया था।

जिसके लिए पहली पत्नी को शादी के 16 साल बाद छोड़ा अब उससे भी अलग हुए आमिर खान,  3 बच्चों के है पिता | For which aamir khan left the first wife

आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। तब आमिर की उम्र 21 साल और रीना की 18 साल थी। प्यार की शुरुआत में जब रीना आमिर के दिल की बात नहीं समझ रही थीं तो आमिर ने उन्हें एक बार अपने खून से खत लिखकर भेजा था। आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘यह बचपना था या यूं कहें नादानी थी। ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए, ये गलत है।’

अपने नाजायज बेटे की हत्या करना चाहते थे आमिर खान, मां ने देश छोड़ कर बचाई  थी जान - aamir khan wanted to kill his illegitimate son

एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान एक विदेशी जर्नलिस्ट से अफेयर को लेकर चर्चा में आ गए थे। 1998 में फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान आमिर की मुलाकात विदेशी जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स से हुई थी। शूटिंग के दौरान आमिर खान और जेसिका के बीच नजदीकियां बढ़ी। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आए। दोनों लिव इन में भी रिलेशनशिप में रहे। मिली जानकारी के मुताबिक, साथ रहने के दौरान जेसिका प्रेग्नेंट हो गई थीं और जेंसिका के प्रेग्नेंट होने पर आमिर ने जेसिका पर अबॉर्शन का दबाव बनाना शुरू किया। कहा जाता है कि तब आमिर ने जेसिका से साफ लफ्जों में कह दिया था कि वो या तो बच्चा गिरा दें या फिर हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर दें। लेकिन जेसका ने अबॉर्शन कराने से इनकार कर दिया और लंदन चली गईं। जहां जेसिका ने बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम ‘जान’ रखा।

Aamir Khan biography in hindi, films, wife, marriage, daughter, family,  real life information: आमिर खान का जीवन परिचय, फिल्में, पत्नी, शादी, बेटी,  परिवार के बारे में जानकारी

बता दें आमिर जल्द ही मोगुल, महाभारत, सरफरोश 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

14 MarchAamir khan Birthday TodayBollywood latest newsbollywood newsBollywood Updated Newsdeshhit newsEntertainmentEntertainment latest newsEntertainment newsEntertainment updated news

Edit By Deshhit News

News
More stories
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह ने पीएम मोदी पर किया आपत्तिजन बयान, कहा- देश को बचाने के लिए पीएम मोदी को खत्म करना ही होगा!
%d bloggers like this: