मांडविया ने सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, देश में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है. हमारे पास दिसंबर तक घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए यूरिया का भंडार है. हमें दिसंबर तक आयात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नई दिल्ली: किसानों को राहत देने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केन्द्रीय कैबिनेट ने खरीफ फसलों के एमएसपी को मंजूरी दे दी है. 2022-23 सीजन के लिए खरीफ फसलों की एमएसपी को मंजूरी दी गई है. फिलहाल 2021-22 के लिए धान का एमएसपी 1940 रुपये प्रति क्विंटल है. इससे पहले, रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत के पास खरीफ के साथ-साथ रबी सत्र की उर्वरक की जरूरत को पूरा करने के लिए यूरिया का पर्याप्त स्टॉक है
मांडविया ने सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, देश में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है. हमारे पास दिसंबर तक घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए यूरिया का भंडार है. हमें दिसंबर तक आयात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मंत्री ने कहा कि सरकार पहले ही 16 लाख टन यूरिया का आयात कर चुकी है, जिसे अगले 45 दिनों में भेज दिया जाएगा.

और यह भी पढ़ें- जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 वाहन जलकर राख
इन फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी
धान (सामान्य), धान (ग्रेड ए), ज्वार (हायब्रिड), ज्वार (मालदंडी), बाजरा, रागी, मक्का, तूर (अरहर), मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन (पीला), तिल, रामतिल, कपास (मध्यम रेशा), कपास (लंबा रेशा) पर सरकार ने एमएसपी बढ़ाई है.
किसानों के लिए उठाया महत्त्वपूर्ण कदम कदम: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फायदा हुआ है. किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. आज की बैठक में खरीफ की 14 फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया गया. पिछले साल जो तय किया गया था कि लागत प्लस 50 प्रतिशत, उसे हमने लगातार आगे बढ़ाया है. किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख करोड़ खाते में जा चुका है. फर्टिलाइजर पर 2 लाख 10 हज़ार करोड़ की सब्सिडी भी पहले ही दे दी गई है.

धान की ‘ए‘ ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया
केन्द्रीय कैबिनेट की मीटिंग में धान की ‘ए’ ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 1,960 रुपये से बढ़ाकर 2,060 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. खरीफ की प्रमुख फसल धान है, जिसकी बुवाई फिलहाल शुरू हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने जून-सितंबर की अवधि के लिए सामान्य मानसून का अनुमान लगाया है. मंत्री अनुराग ठाकुर ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र के व्यापक विकास को सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार के किए गए कई कार्यक्रमों का भी जिक्र किया.