स्वास्थ्य मंत्रालय : केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस से प्रभावित बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए पीएम मोदी ने 29 मई 2021 को बच्चों के लिए PM CARES फॉर चिल्ड्रन योजना शुरू की थी, जिसके तहतबडा ऐलान करते हुए कहा कि 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स के माध्यम से किया जाएगा। पीएम केयर्स द्वारा उन बच्चों को मदद प्रदान की जाएगी जिन्होंने माता-पिता या कानूनी अभिभावकों या दत्तक माता-पिता को कोविड-19 की वजह से खो दिया है। इस योजना के जरिए लगातार उनकी मदद करना, स्वास्थ्य बीमा के जरिए उनकी भलाई के लिए सहयोग करना जिसमें 23 साल की उम्र तक वित्तीय सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना शामिल है.