कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर एक्शन में गृह मंत्री अमित शाह, NSA और RAW चीफ के साथ की बैठक

02 Jun, 2022
Sachin
Share on :

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कश्मीर में हो रही टारगेट हत्याओं की हालिया घटनाओं पर चर्चा की. केंद्रीय राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय डॉ जितेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल हुए.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कश्मीर में हो रही टारगेट हत्याओं की हालिया घटनाओं पर चर्चा की. केंद्रीय राज्य मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय डॉ जितेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि एनएसए डोभाल फिलहाल अमित शाह से मिलने नॉर्थ ब्लॉक गए हैं. मीडिया की ख़बरों के अनुसार बैठक अब एक घंटे से अधिक समय से चल रही है.  

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन दिनों में घाटी में हिंदुओं पर दूसरे टारगेट हमले में राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक की एक आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इलाक़ाही देहाती बैंक की अरेह शाखा में घुसकर एक आतंकवादी ने बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोली मार दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हत्यारा शाखा में घुसता है, गोली चलाता है और भाग जाता है. विजय कुमार को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इससे पहले एक हिंदू महिला टीचर रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले महीने बडगाम में मजिस्ट्रेट कार्यालय के अंदर एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से समुदाय आक्रोश फ़ैल गया हैं.

एक वायरल विडियो में जम्मू-कश्मीर में बैंक मेनेजर को मारता दिखा आतंकवादी

और यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पाजिटिव हुईं, कई नेता और कार्यकर्ता भी हुए संक्रमित

कल अमित शाह की जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ होगी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार यानी 3 जून को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक करेंगे. बैठक में रॉ चीफ सामंत गोयल भी शामिल होंगे. घाटी में टारगेट किलिंग लगातार बढ़ती जा रही है. पाकिस्तानी आतंकवादी और उनके हमदर्द घाटी में रह रहे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. सिर्फ एक महीना (1 मई से 2 जून तक) में 8 लोगों की हत्या कर दी गयी, जिसमें 3 पुलिसवाले शामिल हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ होगी बैठक

रविंदर रैना बोले- टारगेट किलिंग पाकिस्तान की साजिश

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि टारगेट किलिंग पाकिस्तान की साजिश है. पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में शांति और केंद्र सरकार की ओर से किये जा रहे विकास के प्रयासों को धक्का पहुंचाना चाहता है. पाकिस्तान कभी नहीं चाहता कि घाटी में शांति आये और विकास हो इसलिए वह हमेशा लगातार साजिशें रच रहा है.

विजय कुमार के पिता ने कही ये बात

विजय कुमार के पिता ने कहा कि उनका बेटा परीक्षा की तैयारी कर रहा था, ताकि वह ब्रांच मैनेजर बन सके. बैंक मैनेजर बनने के बाद वह किसी और राज्य में अपना ट्रांसफर करवाना चाहता था. हमने कई बार उससे कहा कि वह राजस्थान आ जाये, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. सब कुछ ईश्वर की मर्जी के अनुरूप ही होता है.

News
More stories
मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में नित्यानन्द शोध एवं अध्ययन केन्द्र का किया लोकार्पण, कहा- अपना जीवन समाज के लिए समर्पित किया