बाहरी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इंश्योरेंस कंपनियों को चूना लगाने वाले एक व्यक्ति को बाहरी जिले की AATS पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिए वाहन चोरी की झूठी FIR दर्ज कराता था।
पुलिस के मुताबिक, पश्चिम विहार ईस्ट थाने में वाहन चोरी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी। बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए बाहरी जिले की AATS पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता मनोज शर्मा ने पहले भी कई कमर्शल वाहनों की चोरी की शिकायतें दर्ज कराई थीं। AATS की टीम ने सभी मामलों में सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद संदेह की सुई शिकायतकर्ता पर घूम गई। पूछताछ के दौरान मनोज शर्मा ने अपनी संलिप्तता कबूल की और बताया कि वह आर्थिक रूप से परेशान था और जल्दी पैसा कमाने के लिए झूठी FIR दर्ज कराता था।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जम्मू कश्मीर में छापेमारी कर चोरी की गई जेसीबी और दो ट्रैक्टर बरामद किए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags : #दिल्ली #इंश्योरेंस_क्लेम #झूठीएफआईआर #वाहनचोरी #AATS #पुलिस #जम्मूकश्मीर #क्राइमन्यूज
रिपोर्टर: प्रदीप सिंह उज्जैन