अलीपुर फार्म हाउस में भीषण आग, दमकल विभाग की लापरवाही से लाखों का नुकसान!

24 May, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित अलीपुर के कार्निवल फार्म हाउस में शुक्रवार दोपहर को एक भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग रसोई से शुरू हुई और तेज़ हवाओं के कारण विकराल रूप लेते हुए पूरे फार्म हाउस को अपनी चपेट में ले लिया।

घटनाक्रम:

  • दोपहर करीब 2 बजे फार्म हाउस की रसोई में आग लगी।
  • आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते पूरे फार्म हाउस को अपनी चपेट में ले लिया।
  • वहां मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है।
  • दमकल विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। सूचना मिलने के 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

स्थानीय लोगों का आरोप:

  • स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग ने लापरवाही बरती है।
  • अगर समय रहते दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं तो शायद इतना नुकसान नहीं होता।
  • लोगों ने दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

अन्य जानकारी:

  • फार्म हाउस के पास ही एक भारत पेट्रोल पंप है।
  • आग लगने के बाद पंप के कर्मचारियों ने सुरक्षा के तौर पर पेट्रोल बेचना बंद कर दिया।
  • आसपास के लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने में मदद की।

नुकसान:

  • इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
  • फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
  • दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

#हैशटैग: #अलीपुर_आग #फार्म_हाउस #दमकल_विभाग #लापरवाही #नुकसान #दिल्ली #आग_जांच

प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
रनिया थाना क्षेत्र में बवाल कवरेज करने वाले पत्रकार पर हमला,वीडियो वायरल