बस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद ही मृतकों का सही आंकड़ा सामने आ सकता है. हादसा सोमवार की सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
नई दिल्ली: कुल्लू जिले की सैंज घाटी में भयंकर बस हादसा हुआ है. शैंशर से सैंज की तरफ आ रही एक बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे खाई में गिर गई. इस हादसे में स्कूली बच्चों सहित 16 यात्रियों के मरने की खबर सामने आई है. घटनास्थल के दृश्यों में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है. अधिकारियों के माने तो बस में कम से कम 40 छात्र सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. घटनास्थल पर बचाव राहत का कार्य जारी है. वहीं इस हादसे की पुष्टि समाचार एजेंसी भाषा ने की है. उसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी बस खाई में गिरने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. एजेंसी को इस खबर के बारे में वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है.
बताया जा रहा है कि अभी भी पांच से छह और शव बस के नीचे फंसे हुए हैं. तहसीलदार सैंज हीरालाल ने बताया कि राहत कार्य जारी है. बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है.

और यह भी पढ़ें- घायल को देख राहुल गांधी ने रुकवाया काफिला, काफिले में शामिल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में की मदद
बस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद ही मृतकों का सही आंकड़ा सामने आ सकता है. हादसा सोमवार की सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरा प्रशासन मौके पर ही मौजूद है और बचाव कार्य के साथ पैनी नजर बनाई हुई है.
सीएम जयराम ठकुर ने मृतकों को 15 लाख देने की घोषणा की
कुल्लू के सैंज में हुए बस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है और साथ ही मृतकों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 15-15 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. साथ ही सीएम ने हादसे की न्यायायिक जांच के आदेश तत्काल प्रभाव से दिए हैं. सीएम जयराम ने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं और वह घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. सीएम ने कहा कि डीसी कुल्लू की ओर से अब तक 6 मौत की पुष्टि की गई है और 4 घायल हैं.
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
कुल्लू बस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर कहा कि हिमाचल के कुल्लू में बहुत ही बड़ा हादसा हुआ है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उम्मीद है कि जल्द ही हादसे के घायल ठीक होंगे. स्थानीय प्रशानस पीड़ितों की मदद कर रहा है.
Edited By: Deshhit News