हापुड़ में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से कम से कम 8 लोगों की मौत

04 Jun, 2022
Sachin
Share on :

हापुड़ में धौलाना क्षेत्र के यूपीआईडी की फैक्ट्री है, जिसमें केमिकल बनता है. आपको बताते दें कि शनिवार की दोपहर बाद अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. तेज धमाके के साथ फटे बॉयलर से आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में स्टीम ब्वॉयलर फटने से आग लग गई, जिसमें बताया जा रहा है कि 8 लोगों की मौत हो गई है. मेरठ जोने के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने इस बात के बारे में पुष्टि की है. वहीं मीडिया के हवाले से मिली खबर के अनुसार 20 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मामला थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर दो दर्जन लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं, जिनको सुरक्षित निकालना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.    

केमिकल फैक्ट्री में स्टीम ब्वॉयलर फटने की पुष्टि पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने की है

और यह भी पढ़ें- CM Arvind Kejriwal LIVE: CM केजरीवाल ने कहा- ‘देश सेवा के लिए तिरंगा सम्मान समिति को बनाना है’,’हर बच्चे को खाना और शिक्षा देनी है’

जिले के धौलाना क्षेत्र के यूपीआईडी की फैक्ट्री है, जिसमें केमिकल बनता है. आपको बताते दें कि शनिवार की दोपहर बाद अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. तेज धमाके के साथ फटे बॉयलर से आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग  रहे हैं कि हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें से आठ मजदूर जिंदा जल गए, जबकि 15 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं.

राहत और बचाव का कार्य जारी

फैक्टरी में दोपहर करीब तीन बजे आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. हादसे में अब तक 8 शव मिले हैं, जो काफी जल गए हैं. आशंका जताई जा रही है, कि इनकी मौत जलने और दम घुटने से हुई है. दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने का काम कर रहे हैं. आग लगने के दौरान धुएं का गुबार आसमान में फैल गया. पुलिस भी बचाव कार्य में जुटी हुई है.

दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 6 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए कहा है. साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ब्वॉयलर फटने के मामले की विशेषज्ञों से जांच कराने के निर्देश दिये हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के दिए निर्देश

Edited By: Deshhit News

News
More stories
अनुराग ठाकुर ने लेयर 'शॉट' कंपनी पर बलात्कार संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप में लिया एक्शन