लखीमपुर खीरी: हरियाली तीज पर श्री सुरेश्वर नाथ महादेव का दिव्य श्रंगार

09 Aug, 2024
Head office
Share on :

लखीमपुर खीरी, नगर: हरियाली तीज के पावन अवसर पर श्री सुरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों ने भोलेनाथ के दिव्य श्रंगार के साथ पूजा अर्चना की। यह प्राचीन मंदिर लखीमपुर खीरी नगर के मोहल्ला संकटा देवी अर्चित स्टोर्स के निकट स्थित है।

लखीमपुर खीरी नगर के मोहल्ला संकटा देवी अर्चित स्टोर्स के निकट भल्ला जी वाली गली में स्थित प्राचीन श्री सुरेश्वर नाथ महादेव मंदिर में हरियाली तीज की बेला पर भोलेनाथ का दिव्य श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई और प्रभु के मनमोहक दर्शन कर भक्त जन झूम उठे।

श्री सुरेश्वर नाथ महादेव मंदिर यूं तो विभिन्न अवसरों पर सदा से ही विशेष रूप ले लेता रहा है किंतु सावन माह की तो बात ही निराली हैं जहां प्रारंभ से अब तक नित्य प्रति भोलेबाबा विभिन्न मोहक स्वरूप धर अपने भक्त जनों पर निरंतर कृपा बरसा रहे हैं।

प्रति दिन प्रातः काल से यहां भक्त जन भोले नाथ का श्रंगार, आरती-पूजन कर सभी के कल्याण की कामना करते हैं और शाम को भव्य श्रृंगार के उपरांत प्रभु की महाआरती और प्रसाद वितरण होता है।

News
More stories
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल: नगर पंचायत झगराखाण्ड को मिली विकास कार्यों की सौगात