जानिएअपने स्वास्थ्य को बेहतर कैसे बनायें,पं.विशाल शुक्ला के साथ

30 Sep, 2021
Head office
Share on :

नमस्कार पाठकों बहुत स्वागत है आपका आप पढ़ रहे हैं ” द मिरिकल ऑफ़ ज्योतिष ” और मैं हूँ आपके साथ विशाल शुक्ला. कल के अंक में हमने चर्चा की थी की क्यों आप बार- बार बीमार पड़ते हैं क्या कारण है आपके लगातार बीमार बने रहने का.. आज हम आपको बताएँगे की किन उपायों को कर के हम अपने स्वास्थ्य को अच्छा कर सकते हैं, बेहतर कर सकते हैं. तो चलिए आपने आज के विषय पर आते हैं.

कई लोग ऐसे होते हैं जिनको आपने जल्दी बीमार पड़ते नहीं देखा होगा, इसके पीछे जो कारण होता है ना उसको कहते हैं””मंगल”” अगर किसी की कुंडली में मंगल मजबूत अवस्था में है तो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक छमता इतनी मजबूत होगी की वो जल्दी बीमार नहीं पड़ेगा. मंगल को ज्योतिषशास्त्र में सेनापति की संज्ञा दी जाती है ना और सेनापति का काम होता है सुरक्षा प्रदान करना. तो मगल हमारे शरीर को अंदर और बाहर दोनों तरफ से सुरक्षा प्रदान करता है.

इसके अलावा अगर कुंडली में बृहस्पति मजबूत हो जाये तो हो सकता है आप बीमार पड़ जाये लेकिन आप बच के निकल भी आएंगे. बृहस्पति अगर मजबूत हो तो आपकी रक्षा करता है आपकी आयु लम्बी करता है.

अगर हाथ में जीवन रेखा और मंगल रेखा मजबूत हो तो भी व्यक्ति की बीमारियों से रक्षा होती है. हाथ में अंगूठे के निचे जो लम्बी सी गोल सी रेखा अंगूठे को घेरते हुए आती है उसको जीवन रेखा कहते हैं और ठीक उसी के समानानंतार एक और रेखा निकलती है जिसको मंगल रेखा कहते हैं. अगर ये दोनों रेखाएं मजबूत हैं तो व्यक्ति की आयु और बीमारियों से रक्षा होती है.
अगर आप अपने घर की तरंगों को ठीक रखते हैं. आप के घर के लोग चैन से सुकून से बिना लड़ाई झगडे के रहते हैं तो भी ऐसे घर के लोग जल्दी बीमार नहीं पड़ते. घर में अगर दोनों वेला पूजा उपासना होती हैं तो घर की तरंगे निश्चित रूप से बेहतर हों जाती हैं और घर के लोगों के जीवन की और बीमारियों से सुरक्षा बनी रहती है.
अब आज का सबसे महत्वपूर्ण सवाल है की भाई चलो बीमार हो जाते हैं बार-बार अब क्या करें कैसे ठीक करें. देखिये सबसे पहले सूर्यदेव को जल अर्पित करें रोज नियम से. इसके बाद सुबह और शाम दोनों समय सूर्य की रौशनी में 5-5 मिनट पीठ कर के बैठिये ये बहुत आवश्यक है.
सूर्य की रौशनी में अद्भुत ताकत होती है आपकी हर बीमारी हर कमजोरी को सूर्य की रौशनी दूर कर सकती है.
रोज सुबह और शाम को 5-5 मिनट पूजा ज़रूर करें. मैं ये नहीं कहता की आप एक घंटा पूजा करें लेकिन पांच मिनट सुबह और पांच मिनट शाम को पूजा ज़रूर करें भगवान से प्रार्थना करें अपनी बात उनसे कहें आपको जो भी समस्या है उनसे ज़रूर कहें.
याद रखिये वो परमपिता पूरा संसार चला रहे हैं. उनको नहीं बताएँगे तो किसको बताएँगे. वो चाहें तो क्या नहीं हों सकता. इसलिए पूजा करें और भगवान से प्रार्थना ज़रूर करें             अपनी संगती और आहार का विशेष ध्यान दें. आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहते हैं जिसकी तरंगे सही नहीं हैं तो उसका नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर ज़रूर पड़ेगा. आपका खान पान कैसा हैं ये भी विशेष महत्व रखता है.
चन्दन की सुगंध का प्रयोग करने से भी आपका स्वास्थ्य बेहतर रहता है, चन्दन का इत्र चन्दन का परफ्यूम कुछ भी लगाइये आपको स्वास्थ्य में लाभ होगा. और किसी विद्वान् ज्योतिशी से सलाह ले कर के एक पन्ना या एक मूंगा धारण करें इससे भी आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा.
तो अगर आप बीमार रहते भी हैं तो घबराइए नहीं कुछ बदलाव करिये पूजा उपासना करिये आप निश्चित रूप से स्वस्थ्य और दीर्घायु होंगे.

पंडित विशाल शुक्ल,
एस्ट्रोलॉजर ( मिरेकल ऑफ ज्योतिष- कानपुर )
Vastu, Career & Relationship Astro Expert
For Contact-
Consult on Whatsapp- 8090822388
News
More stories
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में किया महिला स्वयं सहायता समूहों की कार्यशाला को सम्बोधित