भगवंत मान ने कहा कि मैंने यहां कई छात्रों से बात की कि वे पहले कहां पढ़ते थे. तो उन्होंने बताया कि पहले वे निजी स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन उन्होंने यहां दाखिला लेने के लिए बड़े निजी स्कूलों को छोड़ दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कालकाजी के डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया. सरकारी स्कूल के दौरे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात की और जमकर ‘दिल्ली के शिक्षा मॉडल’ की तारीफ की. सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के सरकारी स्कूल के दौरे के बाद कहा कि यहां अगले स्तर की शिक्षा है. कुछ ऐसा जिसके बारे में बड़े स्कूल सोच भी नहीं सकते हैं. उसे सरकारी स्कूलों में लागू कर दिया गया है. यहां पर डिजिटल शिक्षा हो रही है. बड़ी कंपनियों का सहयोग है. मैंने अमेरिका-कनाडा में ऐसे स्कूल देखे हैं, लेकिन भारत में नहीं.

और यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन में ढही इमारत, कई मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी
वही मुख्यमंत्री भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के स्कूल का दौरा किया. कालकाजी के डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल का दौरा करने के बाद भगवंत मान ने कहा कि यह अगले स्तर की शिक्षा है. कुछ ऐसा जिसके बारे में बड़े स्कूल सोच भी नहीं सकते, उसे सरकारी स्कूलों ने लागू कर दिया है. यहां डिजिटल शिक्षा हो रही है. बड़ी कंपनियों का सहयोग है. मैंने अमेरिका-कनाडा में ही ऐसे स्कूल देखे हैं.
लेकिन भारत में नहीं. भगवंत मान ने कहा कि मैंने यहां कई छात्रों से बात की कि वे पहले कहां पढ़ते थे. तो उन्होंने बताया कि पहले वे निजी स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन उन्होंने यहां दाखिला लेने के लिए बड़े निजी स्कूलों को छोड़ दिया. उनका कहना है कि यहां सुविधाएं ज्यादा हैं. इन छात्रों के पास नए विचार हैं, यह शानदार है.

पंजाब सरकार ने दिया था ये आदेश
इससे पहले रविवार को ही पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिये. उन्होंने ट्वीट किया, ‘720 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं, जिनके खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी। दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ पिछले महीने मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया था कि शुल्क नहीं बढ़ाया जाए.