Satyaprem Ki Katha OTT Release: भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने एक और हिट फिल्म दी दर्शको ने इस फिल्म को काफी ज्यादा प्यार दिया वहीं रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा को अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video ) वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है। आज यानी 24 अगस्त 2023 से दर्शक फिल्म को ओटीटी (OTT ) प्लेटफॉर्म पर देख सकतें हैं I

कब हुई थी फिल्म सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में रिलीज जानिए पूरी खबर
कार्तिक आर्यन (kartik aryan ) और (kiara advani ) कियरा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा , को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था अगर बात करे फिल्म के बजट की तो फिल्म ने भारत में 77 .45 (Crore Rupees ) करोड़ रूपये का कारोबार किया था , जबकि दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ रूपये से अधिक कमाने में सफल रहीI

और अब फिल्म OTT प्लेटफ़ॉर्म (Amazon Prime Video) पर दस्तक दे दी है I जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए ,वो अब इसे OTT पर देख सकते है I
फिल्म की स्टार कास्टिंग
सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बनी है।