कांट्रैक्टर संतोष पाटिल सुसाइड में आरोपी कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ इस्तीफे को लेकर लगातार राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है. संतोष पाटिल के मामले में कांग्रेस की तरफ से बर्खास्त की मांग को लेकर सीएम बसवराज बोम्मई आवास के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे है.
नई दिल्ली: कांट्रैक्टर संतोष पाटिल सुसाइड में आरोपी कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ इस्तीफे को लेकर लगातार राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है. संतोष पाटिल के मामले में कांग्रेस की तरफ से बर्खास्त की मांग को लेकर सीएम बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्दारमैया समेत कई अन्य नेताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया.

और यह भी पढ़ें- कर्नाटक: ठेकेदार की मौत, मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
एक तरफ जब कांग्रेस संतोष पाटिल के केस में सीएम बोम्मई के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर कांट्रैक्टर संतोष पाटिल का पार्थिक शव कर्नाटक के बेलगावी में उनके घर पर लाया गया. इससे पहले, संतोष के भाई प्रशांत पाटिल की शिकायत पर राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज करवाया था. अब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा देते हुए कहा कि सच्चाई सामने आएगी.

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला सीएम बोम्मई पर साधा निशाना
रणदीप सुरजेवाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा कि, बोम्मई सरकार 40% कमीशन मांगने वाले मंत्री ईश्वरप्पा को गिरफ्तार करने के बजाय पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने कहा, हम जब तक नहीं झुकेंगे जब तक ईश्वरप्पा को को मंत्रिपद से हटाया नहीं जाएगा और साथ ही जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता. संतोष पाटिल का न्याय ही हर कन्नड़वासी के लिए मिशन है.

प्रदर्शन कर कांग्रेस की क्या है मांग?
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिव कुमार ने आरोप लगाया कि ईश्वरप्पा अपनी पार्टी के कार्यकर्ता से ही रिश्वत चाहते थे, कार्यकर्त्ता अपनी पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करता है लेकिन फिर भी उसे परेशान किया गया. पीड़ित संतोष ने हर तरफ न्याय की गुहार लगाई. लेकिन उसकी नहीं सुनी गई. डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि संतोष ने उडुपी में सीएम कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई से मुलाकात करने की भी कोशिश की, लेकिन हो नहीं पाई. उन्होंने आरोप लगाया कि ईश्वरप्पा ही संतोष की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. शिवकुमार ने सरकार से अपील की है कि कानून की रक्षा की जानी चाहिए. मंत्री