पिछले दिनों में अखिलेश यादव और आजम खान के बीच नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. आजम खान हाल ही में जेल से बाहर आए हैं, कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने उनसे अभी तक मुलाकात तक नहीं की है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गर्मा गई है गौरतलब है कि जेल से आये आजम खान की अखिलेश यादव से कुछ ठन सी गई है, लेकिन इस बीच कुछ ख़बरें यह भी आ रही है कि अखिलेश यादव आजयानी बुधवार को आजम खान से मुलाकात कर सकते हैं. अभी हाली में सपा नेता आजम खान की तबियत ख़राब हो गई थी जिसके कारण वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. कयास लगाये जा रहे है कि अखिलेश के साथ कपिल सिब्बल भी आजम खान से मिलने जा सकते हैं.
आज दिल्ली में हो सकती है मुलाकात
पिछले दिनों में अखिलेश यादव और आजम खान के बीच नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. आजम खान हाल ही में जेल से बाहर आए हैं, कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने उनसे अभी तक मुलाकात तक नहीं की. सूत्रों के हवाले से मिली ख़बरों की मानें तो अखिलेश यादव ने कपिल सिब्बल को राज्यसभा में समर्थन देकर आजम खान की नाराजगी दूर करने की कोशिश की. आपको बता दें कि कपिल सिब्बल ही आजम खान का केस लड़ रहे हैं. उन्होंने ही आजम को जेल से रिहा कराया है.

और यह भी पढ़ें- शिमला में पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत, गूंज रहे मोदी-मोदी के नारे, कार्ट रोड पर जाम, खुले आधे बाजार
आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. दूसरी ओर मीडिया से बातचीत में आजम लगातार तंज कस रहे थे जबकि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी लगातार यह दावा करने में लगी है कि आजम और पार्टी के बीच कोई नाराजगी नहीं है. कांग्रेस के नेता रहे कपिल सिब्बल को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के लिए समर्थन देकर समाजवादी पार्टी ने आजम खान की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. अब जब अखिलेश, आजम खान से मुलाकात करने जा रहे हैं तो चर्चा है कि कपिल सिब्बल ने दोनों के बीच सुलह करा दी है.
आजम खान पिछले दिनों 27 महीने के बाद जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए हैं, जिसके बाद से लगातार राजनीतिक चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने वाले कपिल सिब्बल भी सुर्खियों में बने हुए हैं, जानकारों का मानना है कि कपिल सिब्बल, अखिलेश के लिए संकट मोचक की भूमिका में दिख रहे हैं. ऐसे में कपिल सिब्बल दिल्ली अखिलेश यादव और आजम खान के बीच मुलाकात कर सियासी दूरियां कम करने का काम करेंगे.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में आजम परिवार को मिल सकती है टिकट
सियासी गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में आजम खान के परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतार सकती है. यह सीट आजम खान के इस्तीफे से ही खाली हुई थी.