Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर दहेज और तीन तलाक का आरोप, कमिश्नर के कहने पर हुई FIR दर्ज

27 Jun, 2022
Sachin
Share on :

शिकायतकर्ता अंबरीन का आरोप है कि उनके दो बच्चे हैं. शादी के दो वर्ष बाद ही फरहान का दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गए थे. जिसका अम्बरीन ने विरोध किया था इसके लिए वह प्रताड़ित करता था. लगातार प्रताड़ना के बाद उसने अचानक ही तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सपा के विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है आर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फरहान की पत्नी अंबरीन फातिमा की शिकायत पर चकेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी शादी 2009 में फरहान से हुई थी और 2019 में उसने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया था.  

कार्रवाई नहीं हुई – शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता पत्नी ने दावा किया है कि, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन इलाके में सपा विधायक के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैंने मुख्यमंत्री सचिवालय और पुलिस आयुक्त के अधिकारियों से मुलाकात की थी जिसके बाद ही मेरा मामला दर्ज हो पाया.

पत्नी का ये है आरोप

शिकायतकर्ता अंबरीन का आरोप है कि उनके दो बच्चे हैं. शादी के दो वर्ष बाद ही फरहान का दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गए थे. जिसका अम्बरीन ने विरोध किया था इसके लिए वह प्रताड़ित करता था. लगातार प्रताड़ना के बाद उसने अचानक ही तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. अब पुलिस ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट, धमकी देने, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी पर तीन तलाक मामले में FIR दर्ज

जानिए क्या है पूरा मामला

डिफेंस कॉलोनी निवासी अंबरीन फातिमा की 25 मार्च 2009 को फरहान सोलंकी के साथ विवाह हुआ था. अंबरीन के अनुसार थाने में कोई भी सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद अंबरीन ने आरोप लगाया कि विधायक के दबाव में पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की है. जिसके बाद अंबरीन ने मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस कमिश्नर से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इसको संज्ञान में लेकर तुरंत एक्शन किया है.

Edited By: Deshhit News

News
More stories
पहले बजट में मान सरकार ने किया बहुत बड़ा एलान, 1 जुलाई से पंजाब में मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली