Jharkhand: हजारीबाग में कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की दबिश

16 Jan, 2024
Head office
Share on :

रांची : झारखंड में जमीन और अवैध खनन घोटाला से जुड़े कई मामलों में ईडी की दबिश लगातार जारी है. वहीं अब ईडी की टीम ने हजारीबाग जिले के चर्चित कोयला कारोबारी के ठिकानों पर रेड डाला है. बता दें, कोल लिंकेज प्रकरण से जुड़े मामले को लेकर ईडी की 6 सदस्य टीम आज सुबह से ही कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अपनी छापेमारी के दौरान ईडी कोयला से जुड़े कागजातों और फाइलों के साथ साथ कारोबारी इजहार अंसारी के संपत्ति की जांच कर रही है.

इससे पहले भी ईडी ने की थी अजहार के घर पर छापेमारी
ईडी की टीम हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में मिल्लत कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है वहीं इससे पहले ईडी ने साल 2023 के मार्च में कारोबारी इजहार अंसारी के आवास पर दबिश दी थी. उस वक्त ईडी ने सुबह से लेकर देर रात तक छापेमारी की थी जिसमें ईडी ने इजहार अंसारी के ठिकाने से करीब 3 करोड़ से अधिक नकदी बरामद किए थे. ईडी की टीम कोल लिंकेज प्रकरण से जुड़े मामले पर इजहार अंसारी के ठिकाने पर छापा मार रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बताया जाता है कि निलंबित IAS पूजा सिंघल जिस समय खनन सचिव थी. इस समय समय इजहार ने काफी बड़े पैमाने पर कोयले से अवैध कमाई की थी. बताया जाता है कि इजहार के नाम पर करीब 12 से ज्यादा शेल कंपनियां हैं. और वो इन्ही कंपनियों के नाम पर कोयला तस्करी का काम करता था.

News
More stories
ऋषिकेश की 26 सड़कों की जल्द बदलेगी सूरत