Jharkhand : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज में शिवगादी श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे

22 Jul, 2024
Head office
Share on :

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बरहेट प्रखंड में शिवगादी श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे. श्रावणी मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पीतांबरी शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेंगे.

बता दें, इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार (20 जुलाई) को साहिबगंज डीसी हेमंत सती और एसपी कुमार गौरव शिवगादी पहुंचे थे जहां उन्होंने सीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और शिवगादी मेला प्रबंध समिति के सदस्यों से मेले की तैयारी को लेकर जानकारियां ली. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मौके पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे, बड़हरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा, बरहेट थाना प्रभारी, मेला प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रूपक साह, सचिव उत्पल दत्त, संजय गुप्ता, प्रदीप डोकानिया सहित कई अन्य उपस्थित रहें.

News
More stories
सावन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में भोलेनाथ का जलाभिषेक