मीडिया रिपोर्ट्स के अनसार पैकेज A और B को दो अलग-अलग कंपनियों ने खरीदा है. लेटेस्ट खबर के अनुसार अब पैकेज A जीतने वाली कंपनी पैकेज B को भी खरीदने के लिए चैलेंज करेगी.
नई दिल्ली: आईपीएल मीडिया राइट्स के तहत भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के टीवी और डिजिटल राइट्स अब बिक चुके है. आपको बता दें कि यह मीडिया राइट्स आने वाले 5 सालों के लिए होते हैं. मीडिया की ख़बरों के मुताबिक टीवी राइट्स को 57.5 करोड़ में तो वहीं डिजिडल राइट्स को 48 करोड़ में बेचा गया है. बताया जा रहा है कि टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ था तो वहीं डिजिटल राइट्स का ब्रेस प्राइस 33 करोड़ रूपये रखा गया था. पैकेज A और पैकेज B को मिलाकर ये राइट्स कुल 43050 करोड़ में बिके हैं. सूत्रों की खबरों के अनुसार टीवी और डिजिटल दोनों के राइट्स 105.5 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से तय हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैकेज A और B को दो अलग-अलग कंपनियों ने खरीदा है. लेटेस्ट खबर के अनुसार अब पैकेज A जीतने वाली कंपनी पैकेज B को भी खरीदने के लिए चैलेंज करेगी. अब यह देखना दिलचल्प होगा कि पैकेज A और पैकेज B को दो अलग-अलग कंपनी ही रखेगी या फिर पैकेज A खरीदने वाली कंपनी के हिस्से में टीवी और डिजिटल राइट्स एक साथ आएंगे.

और यह भी पढ़ें- प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चलने लगा बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद
टीवी में आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाला चैनल हर मैच के बदले बीसीसीआई को 57.5 करोड़ रुपये देगा. वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनी बीसीसीआई को हर मैच के लिए 48 करोड़ रुपये देगी. इस हिसाब से आईपीएल के एक मैच की कीमत 105 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 2023-2027 तक भारत में मैचों का प्रसारण करने वाली कंपनियां बीसीसीआई को कुल 43,255 करोड़ रुपये देंगी.

विदेशों में भी लगेगी IPL की बोली
अब विदेशों में भी आईपीएल मैचों के प्रसारण के लिए बोली लगाई जा सकेगी. इसके अलावा आईपीएल के खास मैचों के प्रसारण की बोली भी लगेगी. सूत्रों की ख़बरों की माने तो आईपीएल मीडिया अधिकारों की नीलामी आज ही पूरी हो सकती है. ग्रुप ए और ग्रुप बी की नीलामी पूरी हो चुकी है, अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए बोली लगाई जा रही है.
आपको मालूम है कि आइपीएल दुनिया की सबसे पापुलर क्रिकेट लीग है जिससे जोरदार कमाई होती है. इसके मीडिया राइट्स को हासिल करने वालों में बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं. बीसीसीआई को नीलामी में जैसी उम्मीद थी वैसे ही बढ़ चढ़कर बोली लगाई गई. नीलामी प्रक्रिया के पहले दिन वायाकाम 18, सोनी, स्टार इंडिया और जी ग्रुप के बीच गजब की टक्कर देखने को मिला.