भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेला जाएगा। 2-0 से आगे भारतीय टीम अगर यह मुकाबला जीतती है तो वह चौथी बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करेगी। श्रीलंका भले ही सीरीज हार गई है, लेकिन वर्ल्ड सुपर लीग के लिहाज से उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है,क्योकि भारत के अलावा टॉप-7 स्थान पर रहने वाली टीम 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करेगी।श्रीलंका 13 टीमों की लिस्ट में अभी 12वें स्थान पर और भारत चौथे स्थान पर है। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में भी बदलाव कर सकती है। शुरुआती 2 मुकाबलों से हल्की चोट के कारण बाहर रहे अब पूरी तरह फिट हैं। उन्हें ईशान किशन या मनीष पांडे में से किसी एक की जगह मौका दिया जा सकता है।