IND vs SL: दूसरा टी20 मैच बुधवार तक के लिए स्थगित, क्रुणाल पांड्या पाए गए कोरोना पॉजिटिव

27 Jul, 2021
Head office
Share on :

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मैच बुधवार तक के लिए टाल दिया गया है।भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही भारत और श्रीलंका की टीमें आइसोलेशन में चली गई हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है, कि फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना जांच की जा रही है. इस दौरे में पहले ही देरी हो चुकी है। प्रारंभ में, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था जब श्रीलंकाई खेमे के कुछ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, अब यह मैच बुधवार (28 जुलाई) को होने की संभावना है। भारत ने पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर बढ़त बना ली थी, लेकिन अब इस सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है. बीते रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने मेजबान टीम को 38 रनों से हरा दिया था।

News
More stories
अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ कविता सुन भावुक हुए अक्षय,देखें विडियो