ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका दे दिया,ज्ञानवापी का सर्वे रहेगा जारी।

04 Aug, 2023
Head office
Share on :
Gyanvapi update news

इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की प्रक्रिया शुक्रवार आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। सर्वे को लेकर एएसआई की 51 सदस्यीय टीम वाराणसी पहुंची है। वहीं, ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर रोक से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका खारिज कर दी गई थी। जिसे आज सुप्रीमकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया I

वाराणसी:  ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे को हरी झंडी दे दी गई है। 

अंजुमन इस्लामिया मसाजिद कमेटी ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से पूछा कि हम हाई कोर्ट के आदेश में दखल क्यों दें? अयोध्या मामले में भी एएसआई ने सर्वे किया था। एएसआई के सर्वे से दिक्कत क्या है? सर्वे में ज्ञानवापी परिसर को ऐसा क्या नुकसान होगा, जो ठीक नहीं हो सके ? इस प्रकार ज्ञानवापी का सर्वे जारी रहेगा।

इलाहाबाद कोर्ट ने दिया था यह फैसला

बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी समिति द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें जिला अदालत के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें एएसआई सर्वे करने को कहा गया था। जिला अदालत ने यह निर्धारित करने के लिए सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था कि क्या मस्जिद पहले से मौजूद मंदिर पर बनाई गई थी।

News
More stories
राहुल गांधी की सजा पर रोक, सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरनेम मानहानि केस पर सुनवाई की बड़ी बातें
%d bloggers like this: