जम्मू से करीब 185 किलोमीटर की दूरी पर डोडा के भद्रवाह में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर है. वासुकी नाग मंदिर भदरवाह को भद्रकाशी के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर बहुत प्राचीन है और इसकी मान्यता भी बहुत है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भद्रवाह में स्थित वासुकी नाग मंदिर पर कुछ असामाजिक तत्त्वों ने हमला किया है. रविवार देर रात हुए इस हमले को लेकर वहां के लोग खासे गुस्से में हैं. इस हमले के विरोध में लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं. हिंदू संगठन के लोगों ने टायर फूंककर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं दूसरी ओर लोगों ने हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की हैं. वासुकी नाग मंदिर भदरवाह को भद्रकाशी के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर बहुत प्राचीन है और इसकी मान्यता भी बहुत है.

और यह भी पढ़ें- हापुड़ में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से कम से कम 8 लोगों की मौत
जम्मू से करीब 185 किलोमीटर की दूरी पर डोडा के भद्रवाह में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर है. सोमवार तड़के मंदिर में की गई तोड़फोड़ को देख पुजारी भी दंग रह गए. उन्होंने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि मंदिर पर यह हमला रविवार रात या सुबह तड़के किया गया. जैसे ही इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी मिली वो गुस्से में उतर आए. हिंदू संगठनों के आह्वान पर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़कों पर टायर जलाए जा रहे हैं. वहां विरोध प्रदर्शन लागातार बढ़ रहा है.

लोगों ने किया प्रदर्शन
हिंदू समुदाय के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों बैनर के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसपर लिखा कि हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करना बंद करो. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कुछ दिन पहले एक और मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने एक और मंदिर को नुकसान पहुंचाया है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाना जम्मू-कश्मीर में ट्रेंड बन गया है. यहां कोई भी आता है और हमला करके चला जाता है. प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है.
पुलिस ने शुरू की जांच
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा के मंदिर में हुई तोड़फोड़ की जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डोडा जिले के कैलाश हिल्स इलाके में मंदिर में कथित तोड़फोड़ की कुछ तस्वीरें सामने आईं. इसका संज्ञान लेते हुए डोडा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.