बक्सर में ससुर-साले ने मिलकर सैलून में दामाद को मारी गोली, विडियो आया सामने

07 Jun, 2022
Sachin
Share on :

सुनील पाठक और उनका पुत्र अपने दामाद को गोली मारकर सैलून से हथियार लहराते हुए वहां से निकल पड़े. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है.

नई दिल्ली: बिहार के बक्सर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक सैलून में शेविंग करवा रहे युवक को पहले साले ने गोली मारी. फिर ससुर ने गोली मारी. जब इतने से भी काम नहीं चला तो उन्होंने लात और पिस्टल की बट से पीटा. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. दरअसल, पहले कहा गया था कि डुमरांव गांव में आत्मरक्षा में मोनू राय को गोली मारी गई है. लेकिन जब ये विडियो सामने आया तो मामला कुछ और ही पता चला.  

ससुर और साले ने मिलकर हत्या की है, ये वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया है कि डुमराव गांव में मोनू राय सैलून में कुर्सी पर बैठकर दाढ़ी बनवा रहा था. उसी दौरान साले ने ससुर के साथ मिलकर सैलून में घुसकर गोली मार दी. इसके बाद दोनों आराम से सैलून के बाहर हथियार लहराते निकल गए.

बताया जा रहा है कि मामला अंतरजातीय विवाह को लेकर है. मोनू राय को उनके रिटायर्ट फौजी ससुर सुनील पाठक और उसके अपने बेटे के साथ मिलकर गोली मरी और साथ ही बाद में खुद को एसपी को फोन करके सरेंडर भी कर दिया. मामले में मृतक के पिता दीपक राय ने सुनील पाठक और प्रभात पाठक पर सुनियोजित तरीके से बेटे मोनू राय की हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार भी बरामद कर लिए हैं.

और यह भी पढ़ें- वाराणसी बम धमाके का आरोपी वलीउल्लाह को मिली फांसी की सजा, 16 साल बाद आया फैसला

सुनील पाठक और उनका पुत्र अपने दामाद को गोली मारकर सैलून से हथियार लहराते हुए वहां से निकल पड़े. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है. उन्होंने कहा था कि आत्मरक्षा में दामाद पर गोली चलाई थी. पुलिस को दिए आवेदन में दीपक ने बताया कि पहले से ही सुनील पाठक, मीरा पाठक, गीता देवी तथा भोला पाठक बेटे को जान से मरवाने या अपहरण करवाने की धमकी दे रहे थे. जिसके बाद रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी.  

News
More stories
आरएसएस के लखनऊ समेत छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, UP ATS की जानकारी पर पुलिस ने दबोचा