राजस्थान में 15 जिलों में 760 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त!

13 Apr, 2024
Head office
Share on :

जयपुर, 13 अप्रैल 2024 (आईएएनएस): राजस्थान में चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 16 मार्च से अब तक 760 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकद राशि आदि जब्त किए गए हैं।

मुख्य बातें:

जब्त की गई सामग्री:

33.79 करोड़ रुपये की अवैध नकद राशि

70 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं

34 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब

41 करोड़ रुपये मूल्य की सोना-चांदी आदि कीमती धातुएं

477 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य सामग्री

69 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज)

सर्वाधिक जब्ती:

पाली जिला: 33.17 करोड़ रुपये

उदयपुर जिला: 31.2 करोड़ रुपये

दौसा जिला: 31.16 करोड़ रुपये

अन्य प्रभावित जिले:

डूंगरपुर, चूरू, भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, झुंझुनू, अलवर, नागौर, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर और बांसवाड़ा

यह जब्ती चुनाव आयोग द्वारा धन-बल, नशे तथा मुफ्त वस्तुओं के प्रलोभन के जरिए चुनाव को प्रभावित होने से रोकने के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा है।

News
More stories
उत्तराखंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं, येलो अलर्ट जारी!